MP Vidhan Sabha Chunav 2023 : 200 सिटी बसों का अधिग्रहण होने से लोगों को हुई परेशानी

भोपाल। राजधानी में चल रहीं 350 सिटी बसों में से 200 बसों का मतदान के लिए अधिग्रहण हो गया और 75 से ज्यादा बसें खराब होने से आईएसबीटी में खड़ी हुई हैं।इससे बुधवार को सड़कों पर 75 से कम बसें सड़कों पर दिखाई दीं, जिससे दिनभर लोग परेशान होते रहे। आईएसबीटी में कई बसें ऐसी भी खड़ी हैं, जिनमें कोई खराब नहीं है, इसके बाद भी उन्हें बाहर नहीं निकाला जा रहा है।
यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया
बीसीएलएल कंपनी के अनुसार 200 बसें अधिग्रहित की गई हैं, जिससे बुधवार को सड़क पर कम बसें चल पाईं। इसके बाद भी प्रयास किया गया कि उन रूटों से बसों को हटाया गया, जहां सवारी नहीं के बराबर रहती हैं। इन बसों को व्यस्ततम रूटों पर चलाया गया। जबकि यात्रियों के अनुसार दो से तीन घंटे इंतजार के बाद भी बस नहीं मिली, जिससे ऑटो या दूसरे निजी वाहनों से सफर करना पड़ा। इस दौरान ऑटो और ई-रिक्शा वालों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया।
बरखेड़ा में एक भी बस नहीं आई
बस यात्री मीना भामरी के अनुसार सुबह 9 बजे उसे कोलार के दानिश कुंज से न्यू मार्केट जाना था, लेकिन 11 बजे तक एक भी बस नहीं मिली। इसलिए ऑटो से जाना पड़ा। राजकुमार आहूजा के अनुसार दोपहर 12 बजे तक एक भी बस नहीं चल रही थी, जबकि दो बजे के बाद सिर्फ माता मंदिर पर एक बस मिली। बोर्ड ऑफिस और बरखेड़ा में एक भी बस नहीं आई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS