MP : ग्रामीणों ने लगाई मंत्री की नैया पार, भारी बारिश की वजह से फंसे थे परमार

MP : ग्रामीणों ने लगाई मंत्री की नैया पार, भारी बारिश की वजह से फंसे थे परमार
X
भारी बारिश की वजह से नालों में बढ़ गया जल स्तर। पढ़िए पूरी खबर-

शाजापुर। राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में बिठाकर नाला पार करवाया। इस घटना का विडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल भारी बारिश की वजह से नालों में जल स्तर बढ़ गया है। ऐसे में राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार फंसे हुए थे, उस समय ट्रैक्टर से गुजर रहे ग्रामीणों ने उनकी मदद की और उन्हें बैठकर नाला पार करवाया।

राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार शुजालपुर से विधायक हैं। इंदर सिंह परमार आज अपने गृह गांव पोचनेर गए थे। शुजलपुर से आते समय तेज बारिश के कारण जल स्तर बढ़ गया और नाला उफान पर आ गया। उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें ट्रेक्टर में बिठाकर नाला पार करवाया।

गौरतलब है कि हाल ही में मध्यप्रदेश में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का गठन हुआ है। 28 मंत्रियों के साथ शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल पूरा हो गया। इसमें 20 कैबिनेट मंत्री और 8 को राज्यमंत्री बनाया गया है। इस दौरान इंदर सिंह परमार ने भी मंत्रीपद की शपथ ली, उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है।

Tags

Next Story