mp viral news : सिक्कों की बोरियॉं लेकर थाने पहुंचा युवक, पुलिस होती रही परेशान

mp viral news : सिक्कों की बोरियॉं लेकर थाने पहुंचा युवक, पुलिस होती रही परेशान
X
mp viral news : ग्वालियर। मध्यप्रदेश में एक युवक रूपयों के सिक्कों से भरी बोरियॉं लेकर पुलिस थाने पहुंचा। जहां उसने रूपयों को पुलिस के हवाले करते हुए अपनी जिम्मेदारी को पूरी करने की बात करते हुए बेफ्रिकी से बैठ गया। तो वहीं पुलिस को इतने सिक्के गिनने भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

mp viral news : ग्वालियर। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक युवक (man) रूपयों (rupees) के सिक्कों (coins) से भरी बोरियॉं (bags) लेकर पुलिस थाने पहुंचा। जहां उसने रूपयों को पुलिस के हवाले करते हुए अपनी जिम्मेदारी को पूरी करने की बात करते हुए बेफ्रिकी से बैठ गया। तो वहीं पुलिस को इतने सिक्के गिनने भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

इस अनोखे दृश्य को देखकर कुछ लोगों को जहां भारी हंसी आई वहीं रूपये देने वाला शक्स सिक्के दे कर बेफ्रिक होता दिखा। इतने सिक्कों की गिनती करने में पुलिसकर्मियों को कई घंटे लग गये।

दिया मेंटेनेंस चार्ज

घटना ग्वालियर के कोतवाली थाने की बताई जा रही है। जहां एक शक्स थाने पहुंच कर मांगे गये रूपयों को पुलिस के हवाले कर दिया। ऐसे में पुलिस ने चिल्लर देख कर नाराजगी भी जाहिर की लेकिन युवके के बयान के बाद पुलिस को इन सिक्कों को लेना ही पड़ा।

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी बलदेव अग्रवाल की उनकी पत्नी से अनबन के चलते कुंटुंब न्यायालय ने उन्हें उनकी पत्नी को मेंटेनेंस चार्ज देना का आदेश दिया है। इस आदेश के तहत बलदेव को हर महीने 5 हजार रूपये उनकी पत्नी को देना था और पिछले 8 महीनों से रूपये नहीं दे पाने के कारण उनकी पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने दबाव बनाया ताे उन्होंने पुलिस को सिक्काें से भरी बोरियां थमा दी।

Tags

Next Story