MP VIRAL VIDEO : जान जोखिम में ड़ाल कर आरोपियों ने किया स्टंट, वीडियो वॉयरल

MP VIRAL VIDEO : जान जोखिम में ड़ाल कर आरोपियों ने किया स्टंट, वीडियो वॉयरल
X
MP VIRAL VIDEO : उज्जैन। जिले में एक कार की सवारी करते हुए कार की छत और कार के गेट खालेकर कुछ युवको ने यातयात नियमो की धज्जिया उड़ाई हैं।

MP VIRAL VIDEO : उज्जैन। जिले में एक कार (Car) की सवारी (Suffer) करते हुए कार की छत (Roof) और कार के गेट (Gate) खालेकर कुछ युवको ने यातयात नियमो (Rules) की धज्जिया उड़ाई हैं। आरोपियों ने ऐसा करते हुए राह चलते हुए लोगो को चिल्लाते हुए भयभीत भी किया।

सड़क पर कार की सवारी करते हुए स्टंट करते हुन आरोपियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कार पर स्टंट करते हुए आरोपी युवक खुद के साथ औरों की जान जोखिम में ड़ालते हुए दिखे। वॉयरल वीडियो के माध्यम से पुलिस आरोपी युवको की तलाश करने में जुट गई है।

Tags

Next Story