MP VIRAL VIDEO : राजनेता का अजीब बयान, कहा - बारिश के लिए मुझे गधे पर बैठ कर जुलूस निकले जनता

MP VIRAL VIDEO : राजनेता का अजीब बयान, कहा - बारिश के लिए मुझे गधे पर बैठ कर जुलूस निकले जनता
X
MP VIRAL VIDEO : श्योरपुर। मध्यप्रदेश में एक ऐसे राजनेता का बयान अब सुर्खियों में है जिस पर लोगों को आश्चर्य हो रहा है। इस नेता के बयान पर लोग न तो खुश हो पा रहे हैं, न ही नाराज हो रहे हैं। नेता ने यह कहा है कि वह क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए गधे पर बैठने को तैयार हैं।

MP VIRAL VIDEO : श्योरपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक ऐसे राजनेता (Politician) का बयान (Speech) अब सुर्खियों (News) में है जिस पर लोगों को आश्चर्य (Shocked) हो रहा है। इस नेता के बयान पर लोग न तो खुश हो पा रहे हैं, न ही नाराज हो रहे हैं। नेता ने यह कहा है कि वह क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए गधे पर बैठने को तैयार हैं।

दरअसल यह नेता गधे पर बैठने को इसलिए तैयार है कि वह इसे एक टोटका बता रहे हैं और अपने क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए वह ऐसा करने के लिए अपनी ख्वाहिश जता रहे हैं। जिससे उनका यह बयान लोगों को पसंद भी आ रहा है।



क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना

मध्यप्रदेश के श्योरपुर जिले के कांग्रेस पार्टी के विधायक के बाबू जंडेल ने अपनी यह ख्वाहिश जताई है। जंडेल ने कहा है कि उनके क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों की फसलों के लिए वह इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए एक टोटके का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। बाबू चंदेल को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा रहा है कि क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसान परेशान हो रहे हैं, लाइट की समस्या से भी लोग परेशान हो रहे हैं इसलिए उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा है कि मुझे गधे पर बैठाकर शहर भर में लोग जुलूस निकालेंगे तो समस्या का समाधान हो सकेगा।

जंडेल ने आगे कहा है कि लोग शमशान में जाकर पूजा करें जिससे कि इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और बारिश अच्छी होगी। बाबू जंडेल ने यह तर्क इसलिए दिया है क्योंकि उन्होंने कहा है कि इंदौर में उन्होंने इस टोटके के बारे में सुना है कि जहां मुखिया को गधे पर बैठाकर जुलूस निकालने पर अच्छी बारिश होती है। इसी तर्ज को अपनाते हुए वह चाहते हैं कि वहां की स्थानीय जनता उन्हें गधे पर बैठा कर जुलूस निकाले जिससे कि इंद्रदेव प्रसन्न हो सके और क्षेत्र में अच्छी बरसात हो।

Tags

Next Story