MP VIRAL VIDEO : सड़क किनारे खड़ी बाईक से टकराने के बाद महिला का गुस्सा, तोड़फोड़ करते वीडियो वायरल

MP VIRAL VIDEO : सड़क किनारे खड़ी बाईक से टकराने के बाद महिला का गुस्सा, तोड़फोड़ करते वीडियो वायरल
X
MP VIRAL VIDEO : सतना। सड़क के किनारे खड़े दो पहिया वाहन को गिरा कर उस पर लात चलाते एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला वाहन को नुकसान पहुंचाने के लिए उसे उठाने की भी कोशिश करती हुई नजर आ रही है। उसके बाद महिला दो पहिया वाहन की तोड़फोड़ करने की पूरी कोशिश करती है।

MP VIRAL VIDEO : सतना। सड़क (Road) के किनारे (Side) खड़े दो पहिया वाहन (Bike) को गिरा कर उस पर लात चलाते एक महिला (Woman) का वीडियो वायरल (Video) हो रहा है। महिला वाहन को नुकसान पहुंचाने के लिए उसे उठाने की भी कोशिश करती हुई नजर आ रही है। उसके बाद महिला दो पहिया वाहन की तोड़फोड़ करने की पूरी कोशिश करती है।

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के सतना जिले की यह घटना है जहां एक महिला सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकरा जाने के बाद बाइक को गिरा देती है और उस पर लात चलाने लगती है। इस दौरान महिला बाइक का इंडिकेटर तोड़ते और बाइक को उठाकर पटक ने की कोशिश करती हुई नजर आती है।

पति के साथ भी अभद्र व्यवहार

इस दौरान महिला बहुत गुस्से में देखी गई। महिला के इस कारनामे को देख रहे लोगों ने भी महिला को भी नहीं रोका। जबकि वाहन का मालिक भी उस दौरान मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि इस दौरान जब महिला के पति ने उसे रोकने की कोशिश की तो महिला उसके साथ भी अभद्र व्यवहार करती हुई नजर आई।

महिला अपने पति के साथ झगड़ा करते हुए उसे भी देख लेने की बात कही है। महिला का यह वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है। जबकि सड़क के किनारे बाइक से महिला बचकर भी निकल सकती थी। इसके बावजूद भी बाइक से टकरा जाने के बाद उसने अपना पूरा गुस्सा बाइक पर दिखाया। हालांकि इस मामले में कोई पुलिस शिकायत नहीं की गई है। वायरल वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। महिला जब यह कारनामा कर रही थी तो सड़क के किनारे खड़े लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया था। कुद देर तक महिला वहां अपना रैब झाड़ती रही और उसके बाद चली गई।

Tags

Next Story