MP VOTING LIVE : कांग्रेसी नेता ने जीत की कही बात, परिवार के साथ मतदान

MP VOTING LIVE : कांग्रेसी नेता ने जीत की कही बात, परिवार के साथ मतदान
X
MP VOTING LIVE : सीधी। मध्य प्रदेश में मतदान प्रक्रिया जारी है। इस मौके पर राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा अपनी अपनी पार्टियों के लिए जीते के दावे भी किये जा रहे हैं।

MP VOTING LIVE : सीधी। मध्य प्रदेश में मतदान (Voting) प्रक्रिया (Process) जारी (Contineu) है। इस मौके पर राजनीतिक दलों (Political Party) के नेताओं (Leaders) द्वारा अपनी अपनी पार्टियों के लिए जीते के दावे भी किये जा रहे हैं। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या को देखते हुए नेता खुद की जीत को लेकर बयान देते दिख रहे हैं।

सीधी जिले में बनाये गये पाेलिंग बूथ पर मतदाताओं की संख्या को देखकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने मतदाताओ के मतदान देने के रुझान को देख कर कहा है कि यहां से कांग्रेस की जीत होगी। इसके साथ ही वह खुद की जीत को लेकर भी आश्वसित हैं।

बढ़ी मतदाता संख्या

जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सांडा में कांग्रेसी नेता अजय सिंह राहुल अपनी पत्नी सहित परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी बारी आने के बाद मतदान किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की।

इस मौके पर मतदाताओ के मतदान देने के रुझान देख कर कांग्रेसी नेता ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह शुभ संकेत है। प्रदेश में 140 सीट कांग्रेस की आ रही है। 3 तारीख को कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि लाडली बहना का एक प्रतिशत व कांग्रेस का ओल्ड पेन्सन योजना का 5 % असर रह गया। नेता ने कहा कि जिले के चुरहट बिधान सभा सहित क्षेत्रों में शांति पूर्ण मतदान हो रहा है। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश भर की विधानसभाओं में बनाये गये पोलिंग बूथ पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है। जैसे जैसे दिन दोपहर का समय हो रहा है मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।

Tags

Next Story