MP WATER SUPPLY : दूषित पानी पीने से दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीण बीमार, बुजुर्गों की मौत

MP WATER SUPPLY : टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के अमरपुर गांव (Amarpur Village) में दूषित पानी (Water) पीने (Drink) से बुजुर्गों (Old Mans) की मौत (Daie) हो गई है। इसके साथ ही इसी गांव के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। मामले की जानकारी तत्तकाल ही स्वास्थ विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची टीम पूरे गांव का निरीक्षण कर रही है।
बताया जा रहा है कि गांव में दूषित पानी पीने से 3 दिनोंं में 3 बुजुर्गों की मौत हो गई है। सभी बीमारों को उपचार के लिए बड़ागांव सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि गांव में पाइप लाईन से आ रहे पानी में पिछले कुछ दिनों से गंदगी देखी जा रही थी।
लीकेज की संभावना
ग्रामीणों द्वारा यह जानकारी दी गई कि सप्लाई के द्वारा आ रहे पानी के मामले में लोगों ने लापरवाहियां भी बरती और बिना किसी शिकायत के लोग इस पानी को पीते रहे। जिससे यह हादसा हुआ है। बीमार पडे लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।
गांव में इतने ज्यादा लोगों के बीमार होने और बुजुर्गों की मौत होने से घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई। जहां स्वास्थय विभाग के कर्मचारी घटना का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। टीम को ग्रामीणों ने यह भी जानकारी दी है कि गन्दी नाली से मिलकर पानी पाइप लाइन गुजरी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण सप्लाई में आ रहा पानी गंदा हुआ था जिससे लोग बीमार पडे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS