MP : जंगल से हथियारबंद डकैतों ने की चरवाहे की किडनैपिंग, फिरौती में मांगे 10 लाख

MP : जंगल से हथियारबंद डकैतों ने की चरवाहे की किडनैपिंग, फिरौती में मांगे 10 लाख
X
तीनों अपहरणकर्ताओं के खिलाफ अपहरण एवं फिरौती की धाराओं के तहत मामला दर्ज, खोज में जुटी पुलिस टीम। पढ़िए पूरी खबर-

शिवपुरी। जिले में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नही ले रहा है। आज मंगलवार को कोलारस के जंगल से तीन हथियार बन्द डकैतों ने चरवाहे का अपहरण कर लिया। डकैतों ने अपहृत को छोड़ने के लिए 10 लाख की फिरौती मांगी है। तीनों अपहरणकर्ताओं के खिलाफ अपहरण एवं फिरौती की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की खोज में पुलिस टीम जुटी हुई है।

मामला कोलारस थाना क्षेत्र का है, मंगलवार को सुबह करीब 12 बजे कोलारस थाना क्षेत्र के वीसभुजी माता मन्दिर क्षेत्र के जंगल में राजिस्थान के देवरी पुलिस थाना बाबड़ी जिला पाली के मुंशीराम रेवाड़ी उम्र करीब 35 वर्ष अपने साथी गनपत रेवाड़ी के साथ भेड़ चरा रहा था। तभी तीन डकैत जिनमें दो के पास 315, एक के पास 12 वोर बंदूक थी। तीनों ने गनपत के सामने मुंशीराम से कहा कि- 'तुझसे सुभाषपुरा के पास 5 लाख मांगे थे। तुने व्यवस्था नहीं की और तू सुभाषपुरा से इधर आ गया।' अब मुंशीराम को छुड़ाने के लिये अज्ञात डकैतों ने 10 लाख की फिरौती की व्यवस्था करने पर उसे छोड़ने को बात कही है।

हथियारों की नोक पर अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले अपहरणकर्ता आपस में जब बात कर रहे तो उनमें एक को वे बैजनाथ कह कर बुला रहे थे। इससे ज्यादा कोई जानकारी इस डकैत गिरोह की अभी टीक नहीं मिल सकी है। गिरोह के रवाना होते ही गनपत रेवाड़ी घटना की सूचना अपने साथियों को देने के बाद कोलारस पुलिस थाने आया, जहां से कोलारस थाना प्रभारी, पुलिस बल एवं कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मंगलवार को अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस बल वापस कोलारस लौटा लेकिन पुलिस की टीम के साथ आस पास थानों की पुलिस भी सर्चिग में जुट गई हैं।

घटना के बाद मुंशीराम के साथी गनपत की सूचना पर कोलारस पुलिस थाने में तीन अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध अपहरण एवं फिरौती की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की खोज में पुलिस टीम जुटी हुई है।

बता दें पिछले मंगलवार को कोलारस के गायत्री मंदिर के पास से दोपहर के समय व्यापारी पुत्र से 18 लाख की लूट हुई थी। उसके ठीक एक सप्ताह बाद ये घटना घट गई।

Tags

Next Story