MP Weather Alert : नरसिंहपुर-निवाड़ी में सबसे ज्यादा पानी गिरा, कल से फिर होगी झमाझम बारिश

MP Weather Alert : नरसिंहपुर-निवाड़ी में  सबसे ज्यादा पानी गिरा, कल से फिर होगी झमाझम बारिश
X
जून माह में नरसिंहपुर, निवाड़ी, भिंड, मुरैना समेत प्रदेश के 29 जिलों में सामान्य या इससे ज्यादा बारिश हो गई है। जुलाई में भी अच्छी बारिश की संभावना है। जून में सामान्य तौर पर 5.5 इंच बारिश होनी चाहिए थी, जबकि 6.2 इंच पानी बरस गया है। चार जुलाई से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है।

भोपाल। जून माह में नरसिंहपुर, निवाड़ी, भिंड, मुरैना समेत प्रदेश के 29 जिलों में सामान्य या इससे ज्यादा बारिश हो गई है। जुलाई में भी अच्छी बारिश की संभावना है। जून में सामान्य तौर पर 5.5 इंच बारिश होनी चाहिए थी, जबकि 6.2 इंच पानी बरस गया है। चार जुलाई से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस कारण आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश होने का अनुमान है। एक बार फिर प्रदेश भर में झमाझम बारिश होगी। प्रदेश में सोमवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसकी वजह अभी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं होना है। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 4 जुलाई से नया सिस्टम एक्टिव होगा। इसके बाद एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरु हो जाएगा।

इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश

नरसिंहपुर, निवाड़ी, मुरैना, भिंड, जबलपुर, सागर, सिवनी, उमरिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, नीमच, विदिशा समेत प्रदेश के 29 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से ज्यादा पानी बरसा है। वहीं, बालाघाट, रीवा, सिंगरौली, टीकमगढ़, आगर-मालवा, अशोकनगर, बैतूल, धार, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नर्मदापुरम, बड़वानी, उज्जैन समेत 23 जिलों में सामान्य से थोड़ी कम बारिश हुई है।

Tags

Next Story