MP Weather Alert Today :प्रदेश में सक्रिय हुए दो सिस्टम , 15 जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather Alert Today :प्रदेश में सक्रिय हुए दो सिस्टम , 15 जिलों में बारिश का अलर्ट
X
प्रदेश में अब धीरे - धीरे प्री - मानसून की गतिविधियां तेज़ हो चली है। पिछले कुछ दिनों में मौसम में लगातार ही बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज धूप रहती है तो कभी तेज हवाओं की साथ बारिश का दौर शुरू हो जाता है।

भोपाल। प्रदेश में अब धीरे - धीरे प्री - मानसून की गतिविधियां तेज़ हो चली है। पिछले कुछ दिनों में मौसम में लगातार ही बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज धूप रहती है तो कभी तेज हवाओं की साथ बारिश का दौर शुरू हो जाता है। मानसून की एंट्री से पहले मध्यप्रदेश में फिर दो सिस्टम एक्टिव हो गए , जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज इन दोनों वेदर सिस्टमों के कारण शनिवार को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है। वही सीहोर, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास में भी मौसम बदलेगा।

एक्टिव हुए सिस्टम

प्रदेश में फिलहाल दो वेदर सिस्टम एक्टिव जिसका असर अब प्रदेश में देखने को मिल सकते है। यह सिस्टम उत्तराखंड के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, जबकि छत्तीसगढ़-ओडिशा में चक्रवात है। इसके प्रभाव से 12 जून तक बारिश के आसार है। शनिवार को ग्वालियर सहित चंबल संभाग के अन्य जिलों में आंधी और वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।

तेज गति से हवा चलने की संभावना

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में अरब सागर से आ रही नमी के कारण भोपाल में बादल दिखाई दे रहे हैं। अरब सागर में बना बीपरजाय चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए गुजरात तट के नजदीक पहुंचेगा। इसके असर से अगले दो से तीन दिन भोपाल में तेज गति से हवा चलने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में शहर में हवा अधिकतम 33 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली।

Tags

Next Story