MP Weather Update : कहीं रिमझिम तो कुछ जगह ‘झमाझम’ बारिश रहेगी जारी

MP Weather Update : कहीं रिमझिम तो कुछ जगह ‘झमाझम’ बारिश रहेगी जारी
X
राजधानी सहित प्रदेश के इंदौर रीजन से लगे हिस्सों को छोड़कर शेष जिलों में अभी घने बादलों के बीच रिमझिम और कुछ जिलों में तेज बारिश होगी। यह क्रम अगले दो से तीन दिन चलेगा। भोपाल में भी इस दौरान मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद भोपाल सहित ज्यादातर जिलों में तेज बारिश का दौर लौटेगा।

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश के इंदौर रीजन से लगे हिस्सों को छोड़कर शेष जिलों में अभी घने बादलों के बीच रिमझिम और कुछ जिलों में तेज बारिश होगी। यह क्रम अगले दो से तीन दिन चलेगा। भोपाल में भी इस दौरान मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद भोपाल सहित ज्यादातर जिलों में तेज बारिश का दौर लौटेगा। शुक्रवार को सुबह से शाम तक करीब आधा दर्जन जिलों में मामूली बारिश हुई। इनमें सर्वाधिक नर्मदापुरम में 45, इंदौर 20, रायसेन में 14 मिमी तक बारिश दर्ज हुई है। अब बंगाल की खाड़ी के पास बना हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात गहरा गया है, जिससे तीन दिन बाद बारिश में तेजी आएगी। इसके अलावा महाराष्ट्र के रास्ते अरब सागर से भी नमी आने का सिलसिला तेज है, जिससे अभी घने बादल और सामान्य बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार रात से शनिवार के बीच सीहोर, उज्जैन, बैतूल सहित कुछ जिलों में तेज से भारी बारिश होगी। भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, देवास, मंदसौर और नीमच आदि जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है।

Tags

Next Story