MP Weather : ग्वालियर में 7 तो सतना में 6 डिग्री गिरा दिन का तापमान, भोपाल में रात का पारा सबसे नीचे

MP Weather : ग्वालियर में 7 तो सतना में 6 डिग्री गिरा दिन का तापमान, भोपाल में रात का पारा सबसे नीचे
X
सोमवार से मंगलवार शाम तक प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश का असर पारे पर रहा है।

भोपाल। सोमवार से मंगलवार शाम तक प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश का असर पारे पर रहा है। मंगलवार सुबह से शाम तक करीब आधा दर्जन के करीब जिलों में बारिश दर्ज हुई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान में गिरावट ग्वालियर में 7 डिग्री की रही, जबकि सतना में भी दिन का पारा 6 डिग्री गिरा। प्रदेश में रात के तापमान में सबसे अधिक गिरावट भोपाल में 2.7 डिग्री रही, जबकि दतिया में 2.5 डिग्री गिरा। पचमढ़ी में रात का पारा 2 डिग्री गिरकर 17 डिग्री रहा। भोपाल में 19.8 डिग्री दर्ज किया गया।

कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी

24 घंटे में सबसे अधिक बारिश अशोकनगर में 27 मिमी रही, जबकि खंडवा, बड़वानी, टीकमगढ़ आदि में 22 से 25 मिमी तक बारिश र्हुई। शेष डेढ़ दर्जन जिलों में 2 से 12 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, राजधानी के आसपास रायसेन और सीहोर में बारिश के बाद शहर में दिन के तापमान में दशमलव 4 डिग्री की बढ़त रही। दिन का पारा 33.2 डिग्री रहा। रात में हवाएं उत्तरी होने और हवा में नमी के कारण पारा तेजी से गिरा। मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार को भी ग्वालियर, चंबल संभाग सहित नर्मदापुरम, बैतूल, खरगौन, उज्जैन, देवास, शाजापुर, रीवा, पन्ना, अनूपपुर, सतना, टीकमगढ़, छतरपुर और छिंदवाड़ा में कहीं-कहीं बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।

यहां बारिश के आसार

सागर, दमोह, जबलपुर सहित आसपास कहीं-कहीं बौछारों के साथ ही ओले के भी आसार है। नीमच, नरसिंहपुर, पन्ना, डिंडौरी, अनूपपुर, सिवनी आदि जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

कल से साफ हो सकता है मौसम

शुक्ला के अनुसार भोपाल सहित कुछ जिलों में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा। इससे मौसम साफ होगा। धीरे-धीरे गुरुवार से शुक्रवार तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ होने लगेगा। इससे रात के तापमान में गिरावट होगी। साथ ही ओस का असर बढ़ेगा। रात में हवाएं उत्तरी होने तथा ओस गिरने से मौसम में और ठंडक घुलेगी।

Tags

Next Story