MP Weather News : अभी नहीं बढ़ेगी ठंड,भोपाल सहित पूरे प्रदेश में मामूली सर्दी का रहेगा असर

MP Weather News : अभी नहीं बढ़ेगी ठंड,भोपाल सहित पूरे प्रदेश में मामूली सर्दी का रहेगा असर
X
गुरुवार को शहर सहित प्रदेशभर में रात के तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। कुछ जिलों में न्यूनतम पारा औसतन आधा डिग्री घटा तो कुछ में इतनी ही वृद्धि दर्ज की गई।

भोपाल। गुरुवार को शहर सहित प्रदेशभर में रात के तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। कुछ जिलों में न्यूनतम पारा औसतन आधा डिग्री घटा तो कुछ में इतनी ही वृद्धि दर्ज की गई। भोपाल में दूसरे दिन भी रात के तापमान में बढ़त रही। पारा 1.8 डिग्री बढ़कर 16.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से आधा डिग्री अधिक है। वहीं पचमढ़ी में पारा 12 और नौगांव में 14 डिग्री पर दर्ज हुआ है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाएं बदल रही हैं, जिससे दिन और रात के तापमान में बदलाव जारी रहेगा।

मामूली सर्दी का ही असर रहेगा

इस सप्ताह के अंत में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कश्मीर, जम्मू सहित उत्तरी भारत में बर्फबारी होगी, जिससे प्रदेश तक सर्दी में इजाफा होगा। अभी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में मामूली सर्दी का ही असर रहेगा। शुक्ला के अनुसार नवंबर माह में प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। यह मौसम का सामान्य व्यवहार: शुक्ला के अनुसार नवंबर की शुरूआत में 2 से 3 नवंबर तक पिछले 10 साल में भोपाल में कभी भी रात का पारा 14.6 डिग्री से कम नहीं रहा। 9 नवंबर 2018 को सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज हुआ है।


Tags

Next Story