MP Weather News : अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल। मंगलवार से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से सक्रिय हुआ मानसूनी सिस्टम अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश करेगा। इससे फसलों को काफी नुकसान हो सकता है। मंगलवार को भोपाल सहित करीब डेढ़ दर्जन जिलों में बारिश हुई है, जिससे मौसम का मिजाज कुछ ठंडा हुआ। करीब एक हफ्ते से खेतों में फसलें बारिश नहीं होने से सूखे की चपेट में आ रही थीं, जिससे किसानों को उन्हें नष्ट तक करना पड़ा है, लेकिन अब भारी बारिश भी फसलों को नुकसान पहुंचाएगी। मौसम केंद्र के अनुसार बालाघाट और डिंडौरी में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि सीधी, सिंगरौली, उमरिया, पन्ना, अनूपपुर, जबलपुर, शहडोल, टीकमगढ़, मंडला, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, छतरपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, सतना और आगर आदि जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को भोपाल में शाम 5:30 बजे तक बैरागढ़ में एक मिमी बारिश हुई, जबकि शहर में कुछ देर तेज बारिश हुई।
24 घंटे में पूरा प्रदेश कवर होगा
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार मंगलवार को मानसूनी सिस्टम उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा से बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। यह बुधवार तक पश्चिमी दिशा में बढ़कर 24 घंटे में दक्षिणी ओडिशा और छग सहित पूरे मप्र को कवर कर लेगा। इससे बुधवार को दक्षिणी मप्र के जबलपुर, शहडोल, इंदौर, भोपाल और इससे हिस्सों में तेज बारिश होगी।
2 घंटे में 8 डिग्री गिरा पारा
भोपाल शहर में दोपहर बाद 3 बजे से मौसम बदला और शाम तक रुक रुककर बारिश होती रही। इससे शाम 7 बजे पारा 26 डिग्री के करीब पहुंच गया, जबकि दिन का पारा मंगलवार को 34.4 डिग्री रहा है। यह नॉर्मल से 4 डिग्री अधिक है। प्रदेश में बारिश वाले जिलों में औसतन पारा 4 डिग्री तक गिरा है, जिससे बारिश के बाद गर्मी से कुछ राहत महसूस की गई। शेष जिलों में अभी गर्मी और उमस परेशान कर रही है। बुधवार से गुरुवार के बीच प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के बाद गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS