MP Weather News : 10 से 12 दिन जारी रहेगा तेज बारिश का दौर, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather News : 10 से 12 दिन जारी रहेगा तेज बारिश का दौर, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
X
प्रदेश में अभी तेज से भारी बारिश का दौर अभी जारी है। इससे कई जिलों में औसत बारिश का कोटा पूरा होने के करीब है।

भोपाल। प्रदेश में अभी तेज से भारी बारिश का दौर अभी जारी है। इससे कई जिलों में औसत बारिश का कोटा पूरा होने के करीब है। टीकमगढ़ और आसपास हो रही बारिश से धसान नदी पर बना बानसुजारा बांध पूरा भर चुका है। अब बांध के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला अगले 10 से 12 दिन तक जारी रह सकता है। गुरुवार तक भिंड के बाद अब नरसिंहपुर में भी सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। सुबह से शाम तक भोपाल सहित करीब दो दर्जन जिलों में तेज से सामान्य बारिश के बाद पूरे प्रदेश में दिन के पारे में गिरावट रही।

कहां कितनी हुई बारिश

अगले 24 घंटे में धार, इंदौर, खरगोन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट और देवास में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, बैतूल, राजगढ़, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, निवाड़ी, सीहोर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, पन्ना, सतना, अनूपपुर, रतलाम, मंंडला, शाजापुर, डिंडौरी, दमोह, नरसिंहपुर, छतरपुर सहित करीब दो दर्जन से अधिक जिलों में तेज से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट भी जारी है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी प्रदेश में मानसूनी सिस्टम सक्रिय है। गुरुवार को सर्वाधिक वर्षा बैतूल में 70 मिमी रही। मलाजखंड 35, दमोह 33, जबलपुर 25, खजुराहो 20, इंदौर 7, भोपाल 6.3, पचमढ़ी में 5 मिमी के अलावा नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, मंडला, उज्जैन, सिवनी, सागर, गुना में भी बौछारें दर्ज की गई हैं।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय

शुक्ला के अनुसार अभी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। गुरुवार को लो प्रेशर एरिया कुछ कमजोर हो गया है, लेकिन कई जिलों में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश हुई। यह क्रम शुक्रवार को भी जारी रहेगा। धार, इंदौर, खरगोन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट और देवास में आदि जिलों में अति भारी बारिश होगी। वहीं, भोपाल, बैतूल, राजगढ़, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, निवाड़ी, सीहोर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, पन्ना, सतना, अनूपपुर, रतलाम, मंंडला, शाजापुर, डिंडौरी, दमोह, नरसिंहपुर, छतरपुर सहित करीब दो दर्जन से अधिक जिलों में तेज से मध्यम बारिश का अनुमान है।

कहां कितना गिरा पारा?

बैतूल, खंडवा में पारा 4 डिग्री गिरकर 27 से 28 डिग्री के करीब रहा। दमोह, जबलपुर, सागर, टीकमढ़, मलाजखंड, उमरिया, इंदौर आदि जिलों में पारा 2 डिग्री तक गिरा। इसके अलावा कुछ जिलों में एक डिग्री की गिरावट के बाद औसत अधिकतम तापमान पश्चिमी मप्र में 28 और पूर्वी में 29 डिग्री के करीब रहा। यह सामान्य से औसतन एक से दो डिग्री तक कम है।

Tags

Next Story