MP Weather News : देर शाम गरज-चमक के साथ बारिश, सड़कों पर भरा पानी

MP Weather News : देर शाम गरज-चमक के साथ बारिश, सड़कों पर भरा पानी
X
राजधानी में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। शनिवार को राजधानी में दिन में रुक-रुककर बारिश होती रही।

भोपाल। राजधानी में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। शनिवार को राजधानी में दिन में रुक-रुककर बारिश होती रही। रात में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे राजधानी तरबतर हो गई। रविवार को भी शहर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर और बढ़ सकता है। इधर, तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। इससे पहले सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर चला। दिन में कभी बूंदाबांदी तो कभी हल्की बारिश होती रही। कहीं कहीं धूप भी खिली। हालांकि दोपहर बाद मौसम बदला और शाम के बाद फिर रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश होने लगी।

सौ कॉलोनियों की बत्ती गुल

तेज बारिश के साथ ही शहर की सौ से अधिक कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई। हालांकि थोड़ी थोड़ी देर में बिजली वापस आ गई। कुछ इलाकों में स्ट्रीट लाइटें भी बंद होने से वाहन चालकों को दिक्कत झेलनी पड़ी। बिजली विभाग के कंट्रोल रूम में बिजली गुल होने की ढेरों शिकायतें आईं, जिसे निपटाया गया।

शहर की तीन हजार स्ट्रीट लाइट हुईं बंद

राजधानी में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। वहीं तीन हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट बंद हो गईं। शहर के कई हिस्से अंधेरे में डूब गए, जबकि 50 से ज्यादा पेड़ों के गिरने की भी जानकारी है। नगर निगम के द्वारा इस दौरान पुराने शहर सहित कई जगह अमला पानी निकालता रहा। जबकि सेफिया कॉलेज रोड पर नई बनी पुलिया के पास पानी भरने से तीन घंटे ट्रैफिक जाम रहा। नगर निगम के कंट्रोल रूम में भी 200 से ज्यादा लोगों ने फोन कर पानी भरने की शिकायत की। सबसे ज्यादा शिकायत पानी भरने के साथ ही स्ट्रीट लाइट बंद होने की थीं। सभी प्रमुख मार्ग की स्ट्रीट लाइट बंद हो गईं। दो दिन से हो रही बारिश के कारण नगर निगम का बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे खुला रहेगा। बीआरटीएस सहित कई मेन रोड की स्ट्रीट लाइट पहले से ही बंद हैं। वहां भी पानी भरा होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। सड़कों पर गड्ढों के कारण भी लोगों को बारिश के दौरान काफी परेशानी हुई।

Tags

Next Story