MP Weather News : शहर का पारा 33 डिग्री पर पहुंचते ही बादलों से छनी धूप, शाम को टुकड़ों में पड़ीं बौछारें

भोपाल। राजधानी में गुरुवार को सुबह से धूप खिली और गर्मी के तेवर तीखे होते गए। दोपहर में गर्मी ने लोगों का पसीना निकाल दिया। इससे दिन का तापमान एक डिग्री बढ़ा और अधिकतम पारा 33 डिग्री के नजदीक पहुंच गया। यह 3 डिग्री अधिक रहा। तापमान के 33 डिग्री तक पहुंचते ही शाम करीब 5:30 बजे हवा में नमी के कारण लोकल सिस्टम एक्टिव हो गया और अलग-अलग हिस्सों में टुकड़ों में बौछारें पड़ीं। होशंगाबाद रोड से भेल इलाके के जेके रोड के बीच कहीं तेज तो मध्यम बौछारों ने राहत दे दी।एमपी नगर के कुछ हिस्से, गांधी नगर, कोलार और कटारा हिल्स के कुछ हिस्सों में भी कहीं तेज तो कहीं मामूली बौछारें पडऩे से हवा में कुछ ठंडक घुल गई। इससे शाम 6 बजे के बाद इन इलाकों में गर्मी ने कम परेशान किया, लेकिन शहर के अन्य इलाकों में उमस बढ़ गई। मौसम केंद्र के अनुसार भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक और शाम 5:30 बजे के बाद बौछारें पड़ीं हैं।
गरज-चमक के साथ बौछारें
बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, इंदौर, विदिशा, सागर, सीहोर, सतना, रीवा सहित एक दर्जन जिलों में कहीं-कहीं गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
प्रदेश में फिलहाल कोई सिस्टम नहीं
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी प्रदेश में कोई सिस्टम नहीं है, लेकिन हवा में औसजन 80 फीसदी तक नमी होने से धूप खिलने और तापमान 33 डिग्री के आसपास पहुंचने पर लोकल सिस्टम से कहीं-कहीं बादल और बौछारें पड़ रही हैं। यह सिलसिला अभी एक सप्ताह जारी रहेगा।
कल बनेगा हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात
श्री शुक्ला के अनुसार 2 से 3 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बनेगा। लेकिन प्रदेश में इसका ज्यादा असर नहीं होगा। इसके बाद 7 से 9 सितंबर के बीच भोपाल सहित कई जिलों में सामान्य से मध्यम बारिश हो सकती है। लेकिन सितंबर का औसत कोटा पूरा नहीं होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS