MP Weather Report Today : दिनभर की तपिश के बाद शाम होते ही बारिश

MP Weather Report Today : दिनभर की तपिश के बाद शाम होते ही बारिश
X
राजधानी में गुरुवार को दिनभर तेज गर्मी के बाद शाम को अचानक बादल छा गए और कुछ हिस्सों में बारिश होने लगी। जिससे इन इलाकों में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। इस दौरान शहर के कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई।

भोपाल। राजधानी में गुरुवार को दिनभर तेज गर्मी के बाद शाम को अचानक बादल छा गए और कुछ हिस्सों में बारिश होने लगी। जिससे इन इलाकों में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। इस दौरान शहर के कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई। ऐसे इलाकों में लिंक रोड नंबर 1, तुलसी नगर, शिवाजी नगर, सेकंड स्टॉप, माता मंदिर सहित कुछ अन्य इलाके शामिल हैं।

गरज-चमक की स्थिति बन सकती है

हालाकिं राजधानी में गुरुवार को भी जिलों में पारा औसतन एक डिग्री बढ़कर 40 डिग्री के करीब रहा। भोपाल में एक डिग्री बढ़कर फिर से पारा 41 डिग्री रहा। इससे शहर में धूप, तेज गर्मी और गर्म हवाओं का अहसास रहा। लेकिन शाम होते होते एकाएक बादल घिर आए और कई क्षेत्रों में राहत की बौछारें बरस पड़ीं। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अरब सागर में उठे तूफान के दूरगामी असर से शनिवार से ही राजस्थान से लगे हिस्सों के अलावा ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में प्री-मानसून गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी। भोपाल में बादल, बौछारों का सिलसिला अभी ऐसा ही रहेगा। शनिवार के बाद बंगाल की खाड़ी से भी नमी मिलने से बौछारों की रफ्तार बढ़ जाएगी। अरब सागर में अभी मानसून करंट कमजोर है, जो दो से तीन दिन में रिकवर होगा। इसके बाद आगे बढ़ेगा। मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को भोपाल में बादलों के आने-जाने के बीच गरज-चमक की स्थिति बन सकती है।

18 के बाद होगी बंगाल की खाड़ी भी एक्टिव

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी अरब सागर में मानसून करंट कमजोर है। यह दो से तीन दिन में रिकवर हो सकता है, लेकिन इस बीच 18 जून से बंगाल की खाड़ी भी एक्टिव हो रही है। इससे हवाएं बदलने से प्रदेश में छत्तीसगढ़ से लगे इलाकों के साथ ही भोपाल तक प्री-मानसून एक्टिीविटीज बढ़ेंगी। शनिवार के बाद राजधानी में भी बौछारों से तापमान में कुछ कमी आएगी।

Tags

Next Story