MP Weather Report Today: आसमान से फिर बरसने लगी आग, इन जिलों में पारा 40 पार

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP News ) में मानसून को आने में ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन इससे पहले गर्मी एक बार फिर आपने तेवर दिखा रही है।हालाकिं नौतपा के दौरान लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश का तापमान उच्चतम स्तर पर नहीं पहुंच पाया लेकिन उसकी कमी अब पूरी होती हुई दिखा रही है । बुधवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया वहीं प्रदेश के 19 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा। प्रदेश के अधिकांश जिलों के लोग उमस से बेहाल दिखे।
पारा 40 के पार
बुधवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान में भरी बढ़ोतरी देखने को मिली है । दमोह में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 42, मलाजखंड में 42.6, जबलपुर में 41, मंडला में 41.2, सतना में 40.6, टीकमगढ़ में 41, बैतूल में 40, भोपाल में 40.3, ग्वालियर में 40.6, इंदौर में 38.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बतादें कि राज्य के 19 जिले ऐसे रहे जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रेकॉर्ड हुआ। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में और अधिक वृद्धि हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS