MP Weather Today : प्रदेश के एक दर्जन जिलों में तेज अंधी के साथ बारिश ,कई जगह गिरे ओले, जानें मौसम का हाल

MP Weather Today : प्रदेश के एक दर्जन जिलों में तेज अंधी के साथ बारिश ,कई जगह गिरे ओले, जानें मौसम का हाल
X
रविवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर तेजी से बदला। दोपहर बाद कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरे। इससे तापमान में कमी दर्ज की गई।

भोपाल। रविवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर तेजी से बदला। दोपहर बाद कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरे। इससे तापमान में कमी दर्ज की गई। इधर, उज्जैन में शाम 3 बजे के बाद तेज आंधी चली। मौसम केंद्र ने रविवार को उज्जैन सहित प्रदेश के एक दर्जन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश प्रदेश के एक दर्जन जिलों में तेज अंधी के साथ बारिश ,कई जगह गिरे ओले, जानें मौसम का हाल

आसपास के कुछ हिस्सों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी दी थी। हालांकि, इस दौरान किसी दुर्घटना की खबर नहीं है। इसके अलावा भोपाल सहित करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इनमें गुना में सर्वाधिक 37 मिमी बारिश हुई। सागर 16, रीवा 9, सतना 7, खजुराहो 6, नौगांव 6, शिवपुरी 5, उज्जैन 3, छिंदवाड़ा 2, सिवनी 2, भोपाल बैरागढ़ में 1.1, दमोह में एक, नर्मदापुरम एक तथा मंडला में बौछारें पड़ीं। इससे इन जिलों में दिन के तापमान में भी बारिश के बाद गिरावट दर्ज हुई। इनमें से गुना, सागर, खजुराहो और रीवा में ओले गिरने की सूचना है।

आरोन-मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में गिरे ओले: जिले के आरोन एवं मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में कई जगह तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। राघौगढ़ क्षेत्र के गांव अहमदपुर में बारिश के बीच तेज हवा-आंधी से पेड़ गिरने से ट्रांसफाॅर्मर व बिजली के पोल उखड़ गए। तेज हवा आंधी के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बिजली कर्मचारी लाइन ठीक करने के प्रयास में लगे हुए हैं, जल्दी ही लाइन ठीक हो जाएगी।

आज यहां ओले- बारिश का येलो अलर्ट: मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार तक श्योपुरकला, गुना, राजगढ़, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सागर, शाजापुर, डिंडौरी, आगर, सिवनी आदि जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इनके से कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे। भोपाल में भी बादलों की जमावट के साथ बारिश का अनुमान है।

अभी प्रदेश से गुजर रहीं दो ट्रफ लाइन: मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में एक सकुर्लेशन बना है। इसके अलावा राजस्थान से उत्तर-पूर्वी मप्र तक एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है, जबकि दक्षिण-पूर्वी मप्र से तमिलनाडु तक भी एक और ट्रफ लाइन बनी है, जिससे प्रदेश में अभी लगातार मौसम बदल रहा है। इससे भोपाल में भी आंधी-बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।


Tags

Next Story