MP Weather Today: 12 जिलों और 3 संभागों में बारिश, आंधी का अलर्ट, जानें कब तक रहेगा बारिश का दौर

MP Weather Today: 12 जिलों और 3 संभागों में बारिश, आंधी का अलर्ट, जानें कब तक रहेगा बारिश का दौर
X
मध्यप्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। प्रदेश में कई मौसम प्रणाली सक्रिय है। जिसके कारण बारिश का दौर जारी रहने वाला है। 25 मई से 2 जून तक नौतपा में रोज बारिश देखने को मिल रही है। यह सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है। 7 जून तक बारिश की आसार बने हुए है।

MP Weather Today : मध्यप्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। प्रदेश में कई मौसम प्रणाली सक्रिय है। जिसके कारण बारिश का दौर जारी रहने वाला है। 25 मई से 2 जून तक नौतपा में रोज बारिश देखने को मिल रही है। यह सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है। 7 जून तक बारिश की आसार बने हुए है। आसमान में बादल छाए रहने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

पारा 25 डिग्री तक रहा

इस साल मई का महीना राजधानी के लिए 23 साल में सबसे ठंडा साबित हुआ। यहां इस साल 31 में से 19 दिन रात का पारा 25 डिग्री या उससे कम दर्ज हुआ है। इससे पहले वर्ष 2000 में 11, 2001 में 13, 2020 में 14 और 2021 में केवल 15 दिन ही पारा 25 डिग्री तक रहा है। इस साल दिनों की संख्या सबसे अधिक 19 दिन दर्ज हो गई है। इसके साथ ही जून की शुरुआत भी सबसे कम तापमान में साथ हो गई है।

चेतावनी जारी

राजधानी में पूरे मई का महीना और जून का पहला सप्ताह भी न्यूनतम तापमान के मामले में कई साल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। गुरुवार से ज्यादातर जिलों में बारिश से कुछ राहत रहेगी। ज्यादातर जिलों में दो दिन की राहत के बाद फिर से बारिश-बौछारों का सिलसिला चलेगा। इस दौरान भोपाल सहित प्रदेशभर में दिन के तापमान में कुछ बढ़त होगी। ऐसे में हवा का रुख उत्तरी रहेगा। रात के तापमान में गिरावट होगी। इसके साथ ही वातावरण में नमी कम रहने के कारण बादल बने रहेंगे। गुरुवार को भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Tags

Next Story