MP Weather Update : ओले से बढ़ेगी सर्दी, भोपाल में सबसे ज्यादा गिरा तापमान

MP Weather Update : ओले से बढ़ेगी सर्दी, भोपाल में सबसे ज्यादा गिरा तापमान
X
राजधानी सहित प्रदेश भर में अब दिन और रात के तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है। सोमवार से मंगलवार के बीच कुछ जिलों में कहीं-कहीं कुछ देर ओले गिरने से सर्दी का अहसास बढ़ जाएगा।

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश भर में अब दिन और रात के तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है। सोमवार से मंगलवार के बीच कुछ जिलों में कहीं-कहीं कुछ देर ओले गिरने से सर्दी का अहसास बढ़ जाएगा। सोमवार को करीब एक दर्जन जिलों में बौछारें पड़ने से दिन और रात के तापमान में गिरावट रही।मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार शाम जहां नर्मदापुरम, सतना, दमोह और रीवा सहित एक दर्जन जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बौछारें पड़ी, वहीं छतरपुर, देवास, सीहोर के कुछ हिस्से और दमोह में कुछ देर के लिए ओले भी गिर सकते हैं। इससे भोपाल तक सर्दी का असर बढ़ेगा। सोमवार को भी दिन के तापमान में तेजी से गिरावट रही। सीहोर के आसपास कुछ देर के लिए ओले भी गिर सकते हैं। इससे सटे जिलों में तापमान में गिरावट होगी।

30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिससे दो दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की बौछारें या फिर गरज-चमक की स्थिति बनेगी। भोपाल में भी बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक और हल्की बूंदाबांदी या बौछारें भी पड़ सकती हैं। सोमवार को शहर में सुबह से बादल छाए रहे। शाम को हवाओं ने करीब 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी। आसपास पड़ी बौछारों और हवाओं में घुली नमी से शहर के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को भोपाल और खजुराहो में प्रदेशभर के मुकावले सबसे तेजी से दिन के पारे में गिरावट रही। भोपाल में दिन का पारा 3 डिग्री गिरकर 32.8 डिग्री रहा, जबकि खजुराहो में पारा 2.6 डिग्री गिरकर 34.4 डिग्री रहा।

रात के तापमान में गिरावट

दो जिलों में पारा सामान्य स्तर पर रहा। इसके अलावा नरसिंहपुर, टीकमगढ़ में 2, नौगांव 1.8, रायसेन में 1.6, रीवा, उमरिया, मलाजखंड, शिवपुरी, उज्जैन आदि जिलों में पारा एक डिग्री तक गिरा। प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान पूर्वी हिस्से में 33.4 डिग्री रहा। प्रदेश में सर्वाधिक दिन का पारा दमोह में 36 डिग्री रहा। वहीं रात का पारा सर्वाधिक भोपाल और सीधी में 23 डिग्री दर्ज हुआ है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार शहर में बादल छाए रहने से रात के तापमान में सोमवार को 1.3 डिग्री की बढ़त हुई है, जो मंगलवार को भी जारी रह सकती है। हालांकि, हवाएं रात में उत्तरी होने से तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा। वहीं, शहर में बौछारें पड़ने की स्थिति में दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी।

Tags

Next Story