MP Weather Update : कहीं-कहीं तेज बारिश व ओले गिरेंगे, कुछ जिलों में ‘दृश्यता’ शून्य

MP Weather Update : कहीं-कहीं तेज बारिश व ओले गिरेंगे, कुछ जिलों में ‘दृश्यता’ शून्य
X
राजधानी सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में गुरुवार सुबह से शाम के बीच करीब आधा घंटे तेज बौछारें पड़ीं।

भोपाल। राजधानी सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में गुरुवार सुबह से शाम के बीच करीब आधा घंटे तेज बौछारें पड़ीं।सिस्टम कमजोर होने से अब प्रदेश में बारिश में कमी आना शुरू होगी। हालांकि, शुक्रवार सुबह के समय कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ कहीं कहीं ओले गिरने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। गुना में 15, खजुराहो 6.8, टीकमगढ़ 6, नौगांव, भोपाल 5, उमरिया 4, दमोह में 3 मिमी बारिश के साथ ही आधा दर्जन से अधिक जिलों में सुबह से शाम तक तेज बौछारें पड़ी हैं। प्रदेश में बारिश और कोहरे का असर लगातार बढ़ रहा है।

अब सिस्टम कमजोर होकर आगे बढ़ रहा

सुबह भोपाल, इंदौर सहित कुछ जिलों घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमट गई, जो शून्य मानी जाती है। मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को नर्मदापुरम संभाग के जिलों सहित उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन, बुरहानपुर, देवास आदि जिलों मेें सुबह के समय 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाओं के साथ तेज बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरेंगे। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अब सिस्टम कमजोर होकर आगे बढ़ रहा है, जिससे शुक्रवार से ही बारिश में कमी आएगी। भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अभी कुछ दिन बादल, बौछारें पड़ सकती हैं।

महाराष्ट्र में एक सकुर्लेशन डालेगा मप्र में असर

शुक्ला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ जो सक्रिय था,वह अब धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। दक्षिण पूर्वी राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, जो अब कमजोर हो गया है, लेकिन इसका असर प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी हिस्सों में बने रहने से भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई जिलों में दो तीन दिन बादल, बौछारों के साथ घने कोहरे, फॉग आदि का सिलसिला जारी रहेगा। अभी नया पश्चिमी विक्षोभ भी पाकिस्तान के करीब है, जो कमजोर है। उत्तरी महाराष्ट्र में एक सकुर्लेशन होने के कारण इससे लगे मप्र के हिस्सों में ही बारिश या बौछारों का दौर शुक्रवार से शनिवार के बीच जारी रहने का अनुमान है।

अब रात में बढ़ेगी सर्दी, दिन होगा गर्म

प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आने के साथ ही बादलों का असर कम होगा। इससे विशेषकर पूर्वी मप्र में रात के तापमान में एक डिग्री तक कमी आएगी, जबकि दिन का पारा एक से दो डिग्री तक बढ़ेगा। भोपाल, इंदौर सहित पश्चिमी हिस्सों में भी रात के तापमान में धीरे धीरे कमी आएगी। दिन का पारा बढ़ेगा। शुक्रवार से भोपाल सहित पूरे प्रदेश में कोहरे का असर बढ़ेगा। इससे ज्यादातर जिलों में विजिबिलिटी 500 से 1000 मीटर तो कुछ में 50 से 100 मीटर यानि शून्य तक पहुंच सकती है। पूर्वी मप्र में कोहरे का असर बढ़ेगा। भोपाल में शुक्रवार को घना कोहरा रहने का अनुमान है।

ऐसी रही पारे की चाल

गुरुवार को भोपाल सहित कई जिलों में औसत पारा दो डिग्री तक बढ़ा है। खंडवा में 5, भोपाल में 3 डिग्री की बढ़त रही, जबकि ग्वालियर, सतना में 4 डिग्री तक की कमी आई। पश्चिमी हिस्से में दिन का औसत पारा 23 डिग्री रहा। भोपाल में 2.8 डिग्री बढ़कर 26.5 डिग्री रहा, जबकि रात का पारा 17 डिग्री पर थमा रहा। पूर्वी हिस्सों में दिन का तापमान औसतन दो डिग्री तक गिरकर 24 डिग्री तक रहा। यहां रात का औसत पारा डेढ़ डिग्री बढ़कर 17 डिग्री के करीब रहा है। शुक्रवार से पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़त और रात के तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।

Tags

Next Story