MP Weather Update : पूर्वी मप्र में भारी बारिश,नदी-नाले उफने, पश्चिमी हिस्से में रिमझिम

MP Weather Update : पूर्वी मप्र में भारी बारिश,नदी-नाले उफने, पश्चिमी हिस्से में  रिमझिम
X
गुरुवार को भोपाल सहित प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के ज्यादातर जिलों में रिमझिम से मध्यम बारिश दर्ज हुई है। वहीं मंडला, डिंडौरी और शहडोल जिले में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। तीनों ही जिलों में शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

भोपाल। गुरुवार को भोपाल सहित प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के ज्यादातर जिलों में रिमझिम से मध्यम बारिश दर्ज हुई है। वहीं मंडला, डिंडौरी और शहडोल जिले में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। तीनों ही जिलों में शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। यहां नर्मदा सहित सभी नदी-नाले उफान पर हैं। जबलपुर, अनूपपुर, उमरिया और मंडला मार्ग बंद हो गए हैं।

राजधानी में रिमझिम ने पारा दो डिग्री और गिराया

राजधानी में सुबह से ही रिमझिम बारिश होती रही। इससे यहां दिन के पारे लगातार दूसरे दिन 2 डिग्री की गिरावट रही। इससे पहले बुधवार को यहां दिन का पारा 4 डिग्री गिरकर 27 डिग्री रहा, जो गुरुवार को 25.2 डिग्री रहा। शहर में दो दिन में अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट से दिन में मौसम सर्द हो गया है। इसके अलावा जबलपुर में बरगी डैम लबालब होने से डैम के 15 गेट गुरुवार रात 8 बजे खोले गए हैं। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी छत्तीसगढ़ से लगे मप्र से ट्रफ लाइन और कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे पूर्वी मप्र में तेज से भारी बारिश हो रही है। यह क्रम दो दिन और चलेगा। पूर्वी मप्र में 5 से 6 अगस्त तक तेज बारिश का अनुमान है। भोपाल में सामान्य बारिश होने का अनुमान है।

Tags

Next Story