MP Weather Update : दो दर्जन जिलों में तेज बारिश सतपुड़ा डैम के 5 गेट ‘खोले’

MP Weather Update : दो दर्जन जिलों में तेज बारिश सतपुड़ा डैम के 5 गेट ‘खोले’
X
रविवार को शहर में सुबह से बादल छाए रहे। शाम 4:30 बजे अचानक बादल गहराए और तेज बारिश शुरू हो गई। भोपाल के बैरागढ़ इलाके में 1 घंटे में ही 7 और शहर में लगभग 12 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज हुई। रविवार से ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में सिस्टम सक्रिय होने के कारण भोपाल सहित दो दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

भोपाल। रविवार को शहर में सुबह से बादल छाए रहे। शाम 4:30 बजे अचानक बादल गहराए और तेज बारिश शुरू हो गई। भोपाल के बैरागढ़ इलाके में 1 घंटे में ही 7 और शहर में लगभग 12 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज हुई। रविवार से ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में सिस्टम सक्रिय होने के कारण भोपाल सहित दो दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। बैतूल के सारणी में सतपुड़ा बांध के पांच गेट खोले गए हैं। मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार तक कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इनमें सिवनी, बालाघाट, मंडला, श्योपुर कलां में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल सहित मुरैना, नीमच, अशोकनगर, हरदा सहित एक दर्जन जिलों में सामान्य से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी रहेगी, जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश में बारिश बढ़ सकती है। बंगाल की खाड़ी का सिस्टम प्रदेश में सक्रिय हो रहा है। इससे मंगलवार के बाद बारिश में और तेजी आने का अनुमान है।

बान-सुजारा बांध के 7 गेट खोले...

प्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। नर्मदा, शिवना, क्षिप्रा, ताप्ती, बेतवा और रायसेन की बीना सहित कई नदियां का जलस्तर बढ़ गया है। टीकमगढ़ में धसान नदी पर बने बान-सुजारा बांध के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। छतरपुर में धसान नदी का जलस्तर बढ़ गया है। साथ ही लोगों को समझाईश दी गई है कि कोई भी नदी, उसके आसपास या निचले क्षेत्र और टापुओं पर नहीं जाए। उफान पर बीना नदी, गांवों का संपर्क: रायसेन जिले में शनिवार रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। जिले के बेगमगंज में बीना नदी उफान पर है। जिसके चलते दो दर्जन से ज्यादा गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है। नदी के पुल पर करीब 2 फीट पानी है।

इसी माह खुल सकते हैं भदभदा के गेट

बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बडे तालाब का जल स्तर अब तेजी से बढ़ रहा है। बारिश इसी तरह ही होती रही तो भदभदा बांध के गेट इस माह ही खुलने के आसार बन गए हैं। क्योंकि, रविवार शाम को जल स्तर 1660.85 फीट दर्ज किया गया, जो पिछले साल 16 जुलाई 2022 के मुकाबले अभी करीब 4 फीट कम है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार रविवार शाम से शुरू हुई बारिश का प्रभाव जल स्तर में सोमवार को दिखाई देगा। हर साल बड़े तालाब का जल स्तर सबसे ज्यादा जुलाई में ही बढ़ता है। पिछले साल अच्छी बारिश के कारण 8 से ज्यादा बार भदभदा बांध के गेट खोलने पड़े थे।

कहां- कितनी बारिश?

रविवार को सुबह से शाम

5:30 बजे तक नरसिंहपुर में 59 पचमढ़ी में 31, सीधी 24, सिवनी मैं 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा करीब एक दर्जन जिलों में औसतन 5 मिलीमीटर तक बारिश कोई है। अगले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में बारिश में कमी नहीं आएगी।

Tags

Next Story