MP Weather Update : तड़तड़ाती बारिश की जगह...प्रदेश में चिलचिलाती धूप

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में बारिश की रफ्तार थम गई है। शनिवार को जबलपुर में पड़ी बौछारों को छोड़कर प्रदेशभर में सुबह से शाम तक बारिश थमी रही और धूप, गर्मी, उमस का असर बढ़ गया है। बंगाल की खाड़ी में अभी कोई नया मानसूनी सिस्टम नहीं बनने और हवाएं बदली रहने से भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अगले एक से दो सप्ताह तक बारिश थमी रहेगी। इससे सभी जिलों में गर्मी और उमस का असर बढ़ेगा। मौसम केंद्र के अनुसार अभी नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के साथ ही रायसेन, विदिशा, सीहोर, भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला व बालाघाट आदि जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। शेष प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी कोई प्रभावी सिस्टम नहीं होने और हवाएं बदली रहने से प्रदेशभर में बारिश थमी रहेगी। इस बीच दिन के तापमान में तेजी से बढ़त होगी।
भोपाल में भी पारा 31.3 डिग्री रहा
शनिवार को बारिश नहीं होने से गुना, सागर में 4 और जबलपुर तथा मंडला में करीब 3 डिग्री तक पारा चढ़ा। इन जिलों में औसत अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री तक रहा। भोपाल में भी पारा 1.5 डिग्री बढ़कर 31.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है। इसके अलावा अन्य लगभग सभी जिलों औसतन एक डिग्री तक बढ़त के साथ औसत पारा 31.3 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सामान्य से औसतन 1.4 डिग्री अधिक है।
सुबह 85 और शाम को 60% से अधिक नमी
शुक्ला के अनुसार हवा में अभी सुबह 85 और शाम को 60 फीसदी से अधिक नमी है। इससे धूप के कारण बादलों का आना-जाना और बीच-बीच में बौछारों का सिलसिला जारी रहेगा। अभी प्रदेश के सभी जिलों में हवा में नमी की मात्रा औसतन 80 फीसदी के आसपास होने से कहीं-कहीं बौछारें या बूंदाबांदी का दौर चलेगा। लेकिन, तापमान में बढ़त होती रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS