MP Weather Update : प्रदेश में कई जिलों में हो रही बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update : प्रदेश में कई जिलों में हो रही बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम
X
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है , जिस वजह से पारा भी गिरा है। पिछले कुछ दिनों में गर्मी का असर कम हो रहा है खड़ा में ही पारा 40.5 डिग्री दर्ज किया गया।

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है , जिस वजह से पारा भी गिरा है। पिछले कुछ दिनों में गर्मी का असर कम हो रहा है खड़ा में ही पारा 40.5 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी हिस्सों में 40 डिग्री से कम तापमान रहा। भोपाल में 39.6. इंदौर में 38.2, ग्वालियर में 37.1 और जबलपुर में तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया। मंडला, मलाजखंड खजुराहो, नरिसंहर और रतलाम में ही तापमान 40 डिग्री बना हुआ है।

अभी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है अभी प्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव बने हुआ है। मौसम वैज्ञानिको के अनुसार देश में पहले से चक्रवात और दो ट्रफ लाइनें गुजर रही है। इस कारण नमी है और प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवा चल रही है। आज से नया सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

इन जगहों पर बारिश होने के आसार

भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर सागर और शहडोल संभाग के साथ ही बुरहानपुर, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा सागर संभाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना भी है।

Tags

Next Story