MP Weather Update : मप्र में दो तरफ से हो सकती है मानसून की एंट्री, तूफान के ‘असर’ से होगी तेज बारिश

भोपाल। अरब सागर के तूफान के बाद अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी के हालात भी बदल रहे हैं। इससे अब प्रबल संभावना है कि प्रदेश में मानसून की एंट्री दो तरफ से हो सकती है। अरब सागर की ब्रांच बुरहानपुर, खंडवा की ओर से तो बंगाल की खाड़ी का सिस्टम बालाघाट और उससे लगे हिस्सों में प्रदेश में दाखिल होगा। तूफान बिपरजॉय के असर के बाद अरब सागर अभी कुछ ठंडा पड़ा है, लेकिन बंगाल की खाड़ी तेजी से सक्रिय हो रही है।
मानसूनी सिस्टम के सक्रिय होने की उम्मीद है
अभी खाड़ी में एक चक्रवाती हवा का घेरा बना है, जो अगले दो दिन में कम दबाव में बदल जाएगा। यह सिस्टम केरल सहित दक्षिण भारत को पार करते हुए आगे बढ़ेगा, जो मप्र तक दस्तक देगा। वहीं, अरब सागर में अभी कोई नया प्रबल सिस्टम नहीं हैं, लेकिन यहां पहले से बने सिस्टम को एनर्जी मिलने से वह एक हफ़्ते में लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएगा, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा। इससे प्रदेश में दो तरफ से मानसूनी सिस्टम के सक्रिय होने की उम्मीद है।
गर्मी का असर बढ़ सकता है
आज यहां तेज बारिश होगी: मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग सहित कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। रविवार रात से सोमवार के बीच भोपाल में भी बारिश होने का अनुमान है। भोपाल में पारा करीब डेढ़ डिग्री गिरकर 39 डिग्री तक रहा, जो सामान्य से करीब 3 डिग्री अधिक है। पूरे प्रदेश में दिन का औसत पारा 40 डिग्री के नीचे पहुंचने से गर्मी में कुछ नरमी रही। आज उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा आदि जिलों में गर्मी का असर बढ़ सकता है।
तूफान बिपरजॉय करेगा मानसून की सहायता
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार तूफान बिपरजॉय के असर से मप्र के राजस्थान से लगे हिस्से, ग्वालियर, चंबल संभाग सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होगी। अगले दो दिन बाद भोपाल तक बारिश का सिलसिला चलेगा। लेकिन यह मानसूनी सिस्टम या मानसून की बारिश नहीं होगी। चूंकि, प्रदेश में दो दिन बाद से ही बारिश का क्रम जारी रहेगा। बीच दक्षिण भारत की ओर से आने वाला सिस्टम सक्रिय हो जाएगा, जिससे प्रदेश में मानसून ऑनसेट में आसानी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS