MP Weather Update : प्रदेश में एक्टिव हुआ नया सिस्टम, मौसम विभाग ने 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather Update : प्रदेश में एक्टिव हुआ नया सिस्टम, मौसम विभाग ने 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
X
शुक्रवार को राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश दर्ज की गई। इससे दिन के तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल में दिन का पारा 5.2 डिग्री गिरकर 30 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 3 डिग्री कम है। सुबह से शाम तक करीब डेढ़ दर्जन जिलों में बारिश दर्ज की गई।

भोपाल। शुक्रवार को राजधानी सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश दर्ज की गई। इससे दिन के तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल में दिन का पारा 5.2 डिग्री गिरकर 30 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 3 डिग्री कम है। सुबह से शाम तक करीब डेढ़ दर्जन जिलों में बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार से बारिश में तेजी आएगी। रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, विदिशा, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ रीवा, चंबल और शहडोल संभागों के जिलों में तथा भोपाल में भी तेज बारिश का अनुमान है। राजगढ़, बैतूल, खंडवा, हरदा, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर टीकमगढ़, बालाघाट, मंडला सहित करीब 38 जिलों में भी तेज बारिश होगी।

प्रदेश में एक्टिव हुआ नया सिस्टम

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अरब सागर में स्ट्रॉन्ग सिस्टम है, जो अब मध्यप्रदेश में भी एक्टिव हो गया है। वहीं एक ट्रफ लाइन भी प्रदेश से गुजर रही है। इससे भोपाल सहित कई जिलों में अगले दो से तीन दिन तेज बारिश हो सकती है।

गर्मी-उमस का असर नहीं

दोपहर में बारिश के बाद राजधानी के मौसम में ठंडक घुल गई। दिन के तापमान में 5 डिग्री से अधिक की गिरावट से गर्मी और उमस का असर नहीं रहा। शहर में देर रात भी बारिश होने से रात के पारे में भी 2 डिग्री तक कमी आई, जो न्यूनतम 23.5 डिग्री रहा। राजधानी में करीब 2 घंटे की बारिश में कुछ इलाके की सड़कें जलमग्न हो गईं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिन राजधानी सहित प्रदेशभर में मौसम का ऐसा ही मिजाज रहेगा।

Tags

Next Story