MP Weather Update : अभी कोई प्रभावी सिस्टम नहीं, तीन दिन चढ़ेगा पारा

MP Weather Update : अभी कोई प्रभावी सिस्टम नहीं, तीन दिन चढ़ेगा पारा
X
सोमवार को राजधानी सहित प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। प्रदेश में अभी कोई प्रभावी सिस्टम के सक्रिय नहीं होने से अगले तीन दिन बारिश में कमी बनी रहेगी। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार तक विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम और उज्जैन सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में सामान्य बारिश होगी।

भोपाल। सोमवार को राजधानी सहित प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। प्रदेश में अभी कोई प्रभावी सिस्टम के सक्रिय नहीं होने से अगले तीन दिन बारिश में कमी बनी रहेगी। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार तक विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम और उज्जैन सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में सामान्य बारिश होगी। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इस बीच दिन का पारा तेजी से बढ़ेगा और उमस लोगों को परेशान करेगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार सोमवार को बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम मंगलवार को लो प्रेशर एरिया में बदलेगा। बुधवार तक यह ओडि़सा, आंध्र प्रदेश तक पहुंच कर डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा, लेकिन इसका असर प्रदेश में ज्यादा नहीं होगा। इससे उम्मीद है कि प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में अभी ज्यादा तेजी नहीं आएगी।

बारिश में कमी के साथ बढ़ा पारा

सोमवार को भोपाल में दशमलव दो मिमी बारिश हुई। छिंदवाड़ा में 20, पचमढ़ी 2, रतलाम 1, सागर, मंडला और उज्जैन आदि जिलों में बौछारें पड़ीं। इससे दिन के तापमान में औसतन दो डिग्री तक बढ़त रही। सिवनी में सर्वाधिक बढ़त 3.2 डिग्री रही। यहां पारा 30 डिग्री रहा। भोपाल में सुबह से छाए घने बादल और बीच-बीच में कहीं-कहीं रिमझिम से अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 31 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। तापमान में अपेक्षाकृत अधिक बढ़ोतरी पूर्वी मप्र में दर्ज की गई है। पूर्वी मप्र के ज्यादातर जिलों का औसत दिन का पारा 33 डिग्री रहा। यह सामान्य से औसतन 4 डिग्री तक अधिक है। सर्वाधिक पारा रीवा और सीधी में 37 डिग्री रहा। मंगलवार को पूरे प्रदेश में पारा चढ़ने का अनुमान है।

Tags

Next Story