MP Weather Update : अब हटेगा बारिश से ब्रेक, बीच-बीच में होगी हल्की बारिश, 18 से बनेगा नया सिस्टम

MP Weather Update : अब हटेगा बारिश से ब्रेक, बीच-बीच में होगी हल्की बारिश, 18 से बनेगा नया सिस्टम
X
राजधानी सहित प्रदेशभर के ज्यादातर जिलों में अभी मौसम के मिजाज में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। लेकिन इस हफ्ते प्रदेश में बारिश से ब्रेक हट जाएगा। रविवार से 17 अगस्त तक कभी बौछारें तो कभी बूंदाबांदी या हल्की बारिश और धूप खिलेगी। 18 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनेगा, जिससे 20 अगस्त के आसपास बारिश फिर से रफ्तार पकड़ सकती है।

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर के ज्यादातर जिलों में अभी मौसम के मिजाज में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। लेकिन इस हफ्ते प्रदेश में बारिश से ब्रेक हट जाएगा। रविवार से 17 अगस्त तक कभी बौछारें तो कभी बूंदाबांदी या हल्की बारिश और धूप खिलेगी। 18 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनेगा, जिससे 20 अगस्त के आसपास बारिश फिर से रफ्तार पकड़ सकती है। मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, रतलाम सहित कई जिलों में बौछारें पड़ेंगी। वहीं मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी कोई सिस्टम नहीं है। लेकिन अरब सागर से नमी आने के कारण भोपाल सहित कई जिलों में बौछारें पड़ रही हैं। यह क्रम जारी रहेगा।

बारिश पकड़ेगी जोर

शुक्ला के अनुसार अब बारिश से ब्रेक हट रहा है। 17 अगस्त तक भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में बौछारें या बूंदाबांदी होती रहेगी। 18 अगस्त के करीब बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनेगा। इससे भोपाल सहित कई जिलों में फिर से बारिश होने का अनुमान है। 20 अगस्त से बारिश एक बार फिर जोर पकड़ सकती है।

भोपाल में कहीं बौछारे तो कहीं बूंदाबांदी हुई

भोपाल सहित पश्चिमी मप्र के ज्यादातर जिलों में अगस्त का पहला हफ्ता लगभग सूखा बीता है, लेकिन अब बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को भी शहर में कहीं बौछारें तो कहीं बूंदाबांदी हुई है। इसके साथ ही बैतूल, मलाजखंड, उज्जैन, धार, इंदौर, नर्मदापुरम में भी एक 2 मिमी तक बारिश हुई है। इससे दिन के तापमान में भी कमी आई है। भोपाल में दिन का पारा 1.3 डिग्री गिरकर 29.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है। इससे गर्मी से दिन में कुछ राहत रही। हालांकि, तापमान में गिरावट अपेक्षाकृत पश्चिमी मप्र के ज्यादातर जिलों में रही, जबकि पूर्वी में अभी सामान्य से औसतन 3 डिग्री तक अधिक रहा है। नरसिंहपुर में पारा 36 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है। यहां सामान्य औसत पारा 33 डिग्री रहा, जबकि भोपाल सहित पश्चिमी मप्र में औसत अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री रहा है।

Tags

Next Story