MP Weather Update : आज से शुरू होने वाले नौतपे पर बारिश फेर सकती है पानी

MP Weather Update : आज से शुरू होने वाले नौतपे पर बारिश फेर सकती है पानी
X
बुधवार को प्रदेशभर में गर्मी के तेवरों में कुछ कमी आई। कई जिलों में बादल, बारिश और तेज हवाओं के बीच पारे में तेजी से गिरावट रही, जबकि प्रदेशभर के तापमान में औसतन एक डिग्री की कमी दर्ज की गई है।

भोपाल। बुधवार को प्रदेशभर में गर्मी के तेवरों में कुछ कमी आई। कई जिलों में बादल, बारिश और तेज हवाओं के बीच पारे में तेजी से गिरावट रही, जबकि प्रदेशभर के तापमान में औसतन एक डिग्री की कमी दर्ज की गई है। सबसे अधिक दिन का पारा खजुराहो में एक डिग्री की गिरावट के साथ 45 डिग्री पर दर्ज हुआ, जो नॉर्मल से 1.5 डिग्री अधिक है। टीकमगढ़ में भी पारा 45 डिग्री पर रहने से तेज गर्मी रही। दोनों शहरों में लू का असर रहा। गुरुवार से शुरू होने वाले नौतपे के पहले दिन ही कई जिलों में बारिश, आंधी और गरज-चमक की हालात के बीच तापमान में और कमी आने की पूरी संभावना है। भोपाल में बारिश की उम्मीद कम है, लेकिन तेज हवाएं असर दिखा सकती हैं, जिससे पारे में और गिरावट होगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार ग्वालियर, चंबल, भोपाल संभागों के अलावा धार, बैतूल, नर्मदापुरम, निवाड़ी, उज्जैन, रीवा, सतना, सागर, मंडला, टीकमगढ़ और सिवनी जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं। भोपाल में बादल छाने से गरज-चमक की भी संभावना है। कई जिलों में बारिश होने से तापमान में कमी आई है। यह अभी और हो सकती है। भोपाल में बारिश की उम्मीद कम है, लेकिन बादल छाए रहेंगे।

यहां बारिश, तेज हवाएं

मंगलवार रात से बुधवार शाम तक एक दर्जन जिलों में बारिश दर्ज की गई। इनमें रीवा, सतना, दतिया, सिवनी, खजुराहो, ग्वालियर, रायसेन, सागर के कुछ हिस्से, विदिशा के कुछ हिस्से तथा गुना से लगे कुछ हिस्सों में बारिश-बौछारों के बीच तेज हवाओं का असर रहा। गुरुवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

कहां-कितना गिरा पारा?

सबसे अधिक तापमान में गिरावट ग्वालियर में 4.3 डिग्री रही। यहां पारा 40.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। इसके अलावा नौगांव 2, उमरिया, सतना, रतलाम, उज्जैन, गुना, धार और बैतूल में 1 डिग्री से अधिक गिरा। भोपाल में दशमलव 3 डिग्री गिरकर 41.7 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से दशमलव 5 डिग्री अधिक है।

Tags

Next Story