MP Weather Update : बारिश में आई तेजी से कमी, तीन डिग्री तक और बढ़ेगी गर्मी-उमस

MP Weather Update : बारिश में आई तेजी से कमी, तीन डिग्री तक और बढ़ेगी गर्मी-उमस
X
प्रदेशभर में बारिश में सोमवार को तेजी से कमी दर्ज हुई। प्रदेशभर में मात्र पांच शहरों में बौछारें दर्ज हुईं, जबकि राजधानी में सुबह से हल्की धूप, बादलों का आना-जाना रहा। इस बीच यहां दिन का पारा डेढ़ डिग्री बढ़कर 29.7 डिग्री रहा, जो 2 अगस्त के बाद फिर इस स्तर पर पहुंचा है। पांच दिन बाद शहर का पारा 30 डिग्री पर पहुंचने से दिन में मामूली गर्मी और उमस का दौर फिर शुरू हो गया है।

भोपाल। प्रदेशभर में बारिश में सोमवार को तेजी से कमी दर्ज हुई। प्रदेशभर में मात्र पांच शहरों में बौछारें दर्ज हुईं, जबकि राजधानी में सुबह से हल्की धूप, बादलों का आना-जाना रहा। इस बीच यहां दिन का पारा डेढ़ डिग्री बढ़कर 29.7 डिग्री रहा, जो 2 अगस्त के बाद फिर इस स्तर पर पहुंचा है। पांच दिन बाद शहर का पारा 30 डिग्री पर पहुंचने से दिन में मामूली गर्मी और उमस का दौर फिर शुरू हो गया है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के एक दर्जन जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार बंगाल की खाड़ी का सिस्टम जो प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ज्यादा सक्रिय था।वह अब उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ा है, जिससे प्रदेशभर में बारिश बहुत कम हो गई है। अगले दो से तीन दिन बारिश में और कमी रहेगी। इससे दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की और वृद्धि होने का अनुमान है।

3 डिग्री बढ़ेगा पारा

राजधानी में सोमवार को डेढ़ डिग्री की बढ़त रही। यहां पिछले दो दिन में अधिकतम पारे में करीब 4 डिग्री की बढ़त हुई है। शहर में 4 अगस्त को दिन का पारा 25 डिग्री से कम था, जो 5 अगस्त को 2.6 डिग्री बढ़कर 28 डिग्री के करीब रहा। सोमवार को यह 30 डिग्री पर पहुंच गया है। अगले दो दिन में यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास तक पहुंचने की उम्मीद है, जिससे गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी।

पश्चिमी हिस्से में थमा पारा

इधर, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के ज्यादातर जिलों में दिन का पारा एक डिग्री की घट-बढ़ के साथ थमा रहा। वहीं पूर्वी मप्र के जबलपुर, नौगांव, सतना, सीधी, उमरिया आदि जिलों में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़त रही। शेष जिलों में 1 से 2 डिग्री तक पारा चढ़ने से उमस बढ़ी है। इन जिलों में औसत अधिकतम पारा 29 डिग्री रहा।

Tags

Next Story