MP Weather Update : खाड़ी में बना सिस्टम, दो दिन बाद फिर झमाझम, भोपाल में भी होगी तेज बारिश

MP Weather Update : खाड़ी में बना सिस्टम, दो दिन बाद फिर झमाझम, भोपाल में भी होगी तेज बारिश
X
मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने से अगले दो से तीन दिन में भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज से भारी और कहीं-कहीं सामान्य बारिश होगी।

भोपाल। मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने से अगले दो से तीन दिन में भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज से भारी और कहीं-कहीं सामान्य बारिश होगी। मंगलवार को भी भोपाल की बैरागढ़ ऑब्जर्वेटरी में सुबह से शाम तक जहां 8 मिमी बारिश हुई, जबकि शहर के दूसरे हिस्से सूखे रहे। शाम 6 बजे के बाद भी कई हिस्सों में तेज से मध्यम बारिश होने से उमस से राहत मिली। मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार तक सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियरऔर चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। वहीं, देवास, शाजापुर, अशोकनगर और शिवपुरी में भी बारिश हो सकती है। दोपहर 12 बजे के बाद छिंदवाड़ा और गुना में तेज बारिश हुई। छिंदवाड़ा में सत्कार तिराहे से कलेक्ट्रेट ऑफिस के मुख्य मार्ग तक पानी भर गया। सड़क किनारे रखीं गुमठियों पानी में डूब गईं। रीवा-सीहोर में भी पानी गिरा।

एक और मानसूनी सिस्टम मप्र की तरफ आएगा

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार मंगलवार को खाड़ी में सिस्टम बना है। यह दक्षिण भारत से होते हुए मप्र तक असर करेगा। इससे भोपाल के साथ ही कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। शुक्ला के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बनने वाला एक और मानसूनी सिस्टम (लो प्रेशर एरिया) छत्तीसगढ़ होता हुआ मप्र की तरफ आएगा। इससे 7 जुलाई से भोपाल सहित ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का एक दौर और चल सकता है।

Tags

Next Story