MP Weather Update Today : अंतिम दिन भी मामूली तपेगा नौतपा, कुछ जिलों में गरजेंगे बादल

MP Weather Update Today : अंतिम दिन भी मामूली तपेगा नौतपा, कुछ जिलों में गरजेंगे बादल
X
राजधानी सहित प्रदेशभर में गुरुवार को मौसम सामान्यत: साफ रहने से धूप खिली। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। भोपाल में पारा 2 डिग्री बढ़कर करीब एक सप्ताह बाद पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है। इससे दिन में धूप की चुभन और गर्मी ने लोगों को फिर परेशान किया।

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में गुरुवार को मौसम सामान्यत: साफ रहने से धूप खिली। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। भोपाल में पारा 2 डिग्री बढ़कर करीब एक सप्ताह बाद पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है। इससे दिन में धूप की चुभन और गर्मी ने लोगों को फिर परेशान किया। मौसम केंद्र के अनुसार अगले एक-दो दिन में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़त होगी। इस बीच शुक्रवार को चंबल संभाग के साथ ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर आदि जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ जिलों में बादल, बौछारें भी पड़ती रहेंगी।

एक सप्ताह बाद गर्मी बढ़ी

शहर में इससे पहले नौतपे के पहले दिन 25 मई को पारा 40 डिग्री तक था। जो एक सप्ताह तक कमी वृद्धि के साथ 40 डिग्री के नीचे ही दर्ज हुआ है। गुरुवार को दिन का तापमान दो डिग्री बढ़कर 40.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से दशमलव पांच डिग्री कम है। प्रदेश में सबसे अधिक पारे में बढ़त गुना,सिवनी, सागर में 3 डिग्री की रही। यहां पारा 40 डिग्री रहा। वहीं, भोपाल, दमोह, जबलपुर, मंंडला, नौगांव, नर्मदापुरम, ग्वालियर में दो-दो डिग्री बढ़कर 40 डिग्री के करीब रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान खरगोन में 43 और नरसिंहपुर, खंडवा, में 42 डिग्री दर्ज हुआ।

Tags

Next Story