MP Weather Update Today : आज से गुरुवार तक राजधानी में ‘राहत’ की बौछारें , इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल। प्रदेश में मौसम की करवट शुरू हो गई है। राजस्थान में तूफान के असर से भारी बारिश के बाद आज से प्रदेश के राजस्थान से सटे हिस्सों तथा ग्वालियर, चंबल संभाग में मौसम तेजी से बदलेगा। इन जिलों में कहीं तेज तो कहीं बौछारें पड़ेंगी। भोपाल सहित कुछ जिलों में हवा में नमी बढ़ने से बादल, बौछारें पड़ना शुरू हो रही हैं। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार सोमवार से भोपाल सहित कई जिलों में प्री-मानसून गतिविधियों में मामूली वृद्धि होगी। ग्वालियर, चंबल संभाग सहित एक दर्जन जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश तो कहीं तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ेंगी। इस बीच भोपाल सहित बारिश वाले जिलों में दिन के तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होगी। सोमवार को कुछ जिलों में तापमान में बढ़त भी होगी। इनमें प्रमुख रुप से सीधी, रीवा, नरसिंहपुर एवं बालाघाट में गर्मी बढ़ेगी। रविवार को भी भोपाल सहित कुछ जिलों में बौछारें पड़ीं। इससे शाम को गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन उमस बढ़ गई।
शहर में तेज बौछारें, कहीं सूखा
शहर में रविवार को सुबह से तेज धूप रही। शाम 4 बजे के बाद मौसम बदला और पुराने शहर सहित करोंद, भेल, एमपी नगर के कुछ हिस्से, अयोध्या नगर, आनंद नगर सहित आसपास बौछारें पड़ीं। पुराने शहर और स्टेशन के आसपास तेज बौछारें पड़ने से इन इलाकों में गर्मी से राहत रही। वहीं शहर के अन्य हिस्सों में उमस बढ़ गई। यहां दिन का पारा दशमलव एक डिग्री गिरकर 38.8 डिग्री रहा। प्रदेश के अन्य शहरों में भी पारा औसतन एक डिग्री गिरकर 40 डिग्री के नीचे रहा है।
आज यहां तेज बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार से बुधवार के बीच ग्वालियर, चंबल, शिवपुरी, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, भिंड, मुरैना आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है। मंदसौर, नीमच, श्योपुरकला, धार जिलों में बौछारें पड़ेंगी। भोपाल में भी तेज हवाओं के साथ कुछ देर गरज-चमक की स्थिति बनेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS