MP Weather Update : मौसम ने बदले तेवर, झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत

MP Weather Update : मौसम ने बदले तेवर, झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत
X
नौतपा समाप्त होने के बाद भी मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इंदौर के पश्चिम इलाके में तेज हवा अंधी के साथ बारिश शुरू हुई जिसके बाद पूरे शहर बादलों से गिर गया और बादलों से शहर को भिगो दिया।

इंदौर। नौतपा समाप्त होने के बाद भी मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इंदौर के पश्चिम इलाके में तेज हवा अंधी के साथ बारिश शुरू हुई जिसके बाद पूरे शहर बादलों से गिर गया और बादलों से शहर को भिगो दिया। बारिश ने एक बार फिर गर्मी की तपिश से रहत दिलाई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।

सप्ताह भर से पद रही थी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी

हालाकिं दो महीनों में कई बार मौसम अपना रुख बदल चूका है। नौतपा के पिछले 1 सप्ताह से बहुत तेज गर्मी पड़ रही थी और पिछले 2 दिनों की गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था।नौतपा के आखिरी में शनिवार दोपहर मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।

बारिश की संभावना बताई जा रही

दोपहर बाद शहर के पूर्वी क्षेत्र में बारिश हुई थी जो कुछ देर बाद हम गए और तेज धूप भी निकल आई थी लेकिन फिर अचानक मौसम बदला और शाम से पूरे शहर में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी शाम को अच्छी बरसात हो गई है। मौसम विभाग द्वारा रात में भी तेज बारिश की संभावना बताई जा रही है। इंदौर शहर के अलावा अन्य जिलों में लगभग ऐसा ही सिलसिला बना हुआ है।

Tags

Next Story