MP WOMEN FIGHT : भाजपा महिला नेता ने महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट कर खींचे बाल, मामला दर्ज

MP WOMEN FIGHT : सिवनी। भाजपा (bjp) की एक महिला नेता (women leader) द्वारा एक महिला अधिवक्ता (women lawyer) के साथ बदसलूकी (misbehave) करने का मामला (case) सामने आया है। आरोप है कि महिला नेता ने महिला अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर उनके साथ मारपीट करते हुए हंगामा खड़ा किया है। महिला अधिवक्ता ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि सिवनी जिले की लखनादौन भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रानी गुर्जर ने किसी विवाद के चलते क्षेत्र की महिला अधिवक्ता ममता शर्मा के चेंबर तक अपने साथियों के साथ पहुंची। इस दौरान ममता से वाद विवाद करते हुए रानी गुर्जर ने ममता शर्मा पर पर हाथ उठाते हुए उनके बाल नोंचे।
अधिवक्ताओं में है रोष
रानी गुर्जर के इस दुव्यवहार से ममता शर्मा ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में अधिवक्ता ममता ने बताया है कि रानी ने उनके साथ किस विवाद पर मारपीट की है यह उन्हें भी स्पष्ट नहीं है लेकिन उनके द्वारा की गई मारपीट से वह पूरी तरह से सहम गईं है।
रानी गुर्जर के इस व्यवहार से क्षेत्र के अधिवक्ताओं में रोष है। ममता शर्मा के साथ अन्य अधिवक्ताओं ने भी पुलिस शिकायत में रानी गुर्जर पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में फिलहाल रानी गुर्जर ने अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है कि वह किस मामले से गुस्से में थी कि उन्हें अधिवक्ता ममता के साथ मारपीट करनी पड़ गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS