MP : ऑयल फैक्ट्री में मजदूर की मौत, छज्जा गिरने से हुआ हादसा

MP : ऑयल फैक्ट्री में मजदूर की मौत, छज्जा गिरने से हुआ हादसा
X
सुरक्षा के इंतजाम पूरे न होने के बावजूद मजदूरों से काम कराने का आरोप, तफ्तीश जारी। पढ़िए पूरी खबर-

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर के ऊपर छत का छज्जा गिरने से यह हादसा हुआ। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

घटना रायसेन के सतलापुर थाना क्षेत्र की है, जहां बालाजी आयल फैक्ट्री में 4-5 मजदूरों को बुलाया गया था। काम करने के दौरान छत का छज्जा गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर का नाम विनोद आठले बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी।

मृत मजदूर बिंदिया धाम कॉलोनी निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इस मामले में थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि- 'सुरक्षा के इंतजाम पूरे न होने के बावजूद मजदूरों से काम कराने की बात सामने आई है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।'

Tags

Next Story