MP : ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, FIR को लेकर बदमाश दे रहे थे धमकी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। आत्महत्या करने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि मानसिक तनाव के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया है। दरअसल तीन दिन पहले उसका इलाके में रहने वाले कुछ बदमाशों से झगड़ा हो गया था। उन्होंने उसके माता-पिता से मारपीट भी की थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर की थी। इसको लेकर आरोपी उसे धमका रहे थे।
मामला हबीबगंज का है, जहां स्थित गणेश मंदिर के पास मुकेश अहिरे अपने परिवार के साथ रहता था। इस मामले में एएसआई जीआरपी हबीबगंज श्रीसेन शुक्ला ने बताया कि गुरुवार रात रेलवे से गणेश मंदिर के पास पटरियों पर एक गंभीर घायल के होने के सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर एक युवक पड़ा मिला। उसका एक पैर कट चुका था। रेलवे ने बताया कि वह एक ट्रेन के सामने आ गया था। पुलिस ने तत्काल उसे जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचा दिया गया। देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पंचशील नगर निवासी 32 साल के मुकेश अहिरे पिता एकनाथ अहिरे के रूप में हुई। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले इलाकों के बदमाशों ने उसके भाई और माता-पिता से मारपीट की थी। पुलिस ने इसमें काउंटर मुकदमा दर्ज किया था। इसी को लेकर तनाव में था।
फ़िलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने सभी एंगल से जांच करने की बात भी कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS