MP : जंगल में मिली दो दिन से लापता युवक की लाश, पत्थर से कुचल कर बेरहमी से की हत्या

MP : जंगल में मिली दो दिन से लापता युवक की लाश, पत्थर से कुचल कर बेरहमी से की हत्या
X
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर-

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में युवक की जंगल में पत्थरों से कुचल कर नृशंस हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक दो दिन से घर से लापता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

मामला कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत विलास का है, जहां बर्रा की घाटी के जंगल में युवक की पत्थरों से कुचली हुई लाश मिली है। मृतक का नाम कल्ला यादव पुत्र राम सिंह यादव उम्र 22 साल ग्राम पोसर का बताया जा रहा है। यह दो दिन पहले घर से अचानक लापता हुआ था और आज बर्रा के जंगल में ग्राम विलास के पास युवक की लाश मिली है। युवक के सिर, गला, कान आदि स्थानों पर बड़े पत्थर से मारने के निशान पाए गए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए गुना से एफएसएल अधिकारी आर.सी अहिरवार सहित पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story