MP : कैदी को पानी पिलाना पड़ा भारी, आरोप- पुलिस की पिटाई के बाद युवक ने तोड़ा दम

MP : कैदी को पानी पिलाना पड़ा भारी, आरोप- पुलिस की पिटाई के बाद युवक ने तोड़ा दम
X
बिजली बिल के मामले में किसान को थाने में किया था बंद। पढ़िए पूरी खबर-

उज्जैन। किसान को छुड़ाने आये युवक की पुलिस की पिटाई के बाद घर जाते समय रास्ते में उल्टी हुई, उसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना के बाद से महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला नीलगंगा थाना का है, जहां एक दिन पहले किसान सुभाष यादव को पुलिस बिजली बिल के मामले में थाने ले आई और बंद कर दिया। रात में जब साथी और पिता किसान को छुड़ाने आये थाने पर तो पुलिस वालों ने उन्हें यह कह कर लौटा दिया कि कल कोर्ट में पेशी की जाएगी, जिसके बाद ही जमानत मिलेगी। किसान के पिता और साथी राहुल दोनों दूसरे दिन दौबारा थाने आए, जहां से किसान सुभाष को कोर्ट पेशी के लिए ले जाया गया।

पेशी के बाद कोर्ट से किसान सुभाष को जमानत मिल गई और किसान अपने साथी व पिता के साथ घर लौटने लगा। तभी उसे याद आया कि उसका मोबाइल फ़ोन थाने पर ही छूट गया है। सुभाष ने साथ आये पुलिस वालों से मोबाइल का पूछा तो उसे कहा गया कि थाने से मोबाइल मिल जाएगा। थाने चले जाओ तीनों थाने गए और वहां मोबाइल के लिए थाने पर बातचीत के दौरान उनसे हस्ताक्षर करवाये गए और मोबाइल दे दिया गया।

लेकिन इस कहानी में मोड़ अचानक तब आया जब तीनो मोबाइल लेने थाने पहुंचे और किसान सुभाष के साथी राहुल ने वहीं देर रात से सुभाष के साथ लॉकअप में बंद युवक से बातचीत के दौरान उसे पानी की बोटल दे दी। पानी की बोटल देना युवक राहुल को भारी पड़ गया।

राहुल जब सुभाष के साथ मोबाइल लेने थाने गया तो सुभाष से रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाये गए। उसी दौरान राहुल लॉकअप में बंद एक आरोपी से बात चीत करने लगा तो आरोपी ने पानी की बोटल मांग ली, पुलिस के मना करने के बावजूद राहुल ने आरोपी को पानी की बोटल दे दी। इस शंका में पुलिस ने लॉकअप खोल कर आरोपी की तलाशी शुरू कर दी कि राहुल ने पानी के अलावा और कुछ तो नहीं दे दिया।

पुलिस पर आरोप है कि इसके बाद राहुल को लॉकअप में बंद कर दिया गया और उससे एक कागज पर हस्ताक्षर करवाया गए और डराया गया कि भैरवगढ़ जेल भेजेगें जिससे राहुल घबरा गया वहीं पुलिस ने राहुल से अभद्र भाषा व मारपीट भी की हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद राहुल को छोड़ दिया।

राहुल, सुभाष और उसके पिता इस पूरे घटना क्रम के बाद घर जा रहे थे तो रास्ते में उनके बीच चर्चा हुई, जिसमें राहुल ने कहा कि- जब जेल भेजने की बात की और मेरे साथ मार पीट हुई तो मैं डर गया था। इसके बाद राहुल ने पानी मांगा जिसके तुरंत बाद राहुल को उल्टी हुई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Tags

Next Story