rewa crime: परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाकर किया चक्काजाम

rewa crime: परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाकर किया चक्काजाम
X

एडिट संजीत धुर्वे

रीवा। (rewa crime) तालाब में युवक का शव मिलने के बाद परिजनों और परिवारजनों में शोक का वातावरण है। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए रीवा बनारस हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस व प्रशासन उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा है।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

जानकारी के अनुसार (rewa crime) मप्र के रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा बनारस हाईवे में शव रखकर परिजनों ने किया चक्का जाम। हाईवे पर घंटो जाम लगा रहा। एक दिन पहले विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तालाब में युवक का शव मिला था। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या करके शव को तालाब में फेंक दिया गया है।

परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रीवा बनारस हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। (rewa crime) घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Tags

Next Story