MPPSC की परीक्षा की तारीख हुई जारी, 427 पदों के लिए 21 मई को होंगे एग्जाम, आयोग ने कैंडिडेट्स के लिए जारी किया helpline नंबर

MPPSC की परीक्षा की तारीख हुई जारी, 427 पदों के लिए 21 मई को होंगे एग्जाम, आयोग ने कैंडिडेट्स के लिए जारी किया helpline नंबर
X
मध्य प्रदेश लोकसभा आयोग 2022 की परीक्षा 21 मई को आयोजित की जाएगी। जिसके तहत कुल 427 पदों में डिप्टी कलेक्टर के 27 पद भरे जाएंगे।

भोपाल : मध्य प्रदेश लोकसभा आयोग की परीक्षा 21 मई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को लेकर सारी तैयारी कर दी गई है। बता दें कि जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 427 पदों में डिप्टी कलेक्टर के 27 पद हैं। इसके साथ डेढ़ सौ से ज्यादा पद द्वितीय श्रेणी के हैं। 21 मई को आयोजित होना वाली राज्यसेवा की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है।

दो पालियों में आयोजित की गई परीक्षा

जानकारी के अनुसार पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी तो वही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक ली जाएगी। जिसके लिए MP में 10 संभागों के 52 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।

कैंडिडेट्स के लिए आयोग ने संभागवार पर्यवेक्षक किया नियुक्त

इसके साथ ही कैंडिडेट्स की सहायता के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की निष्पक्षता के लिए संभागवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जिससे परीक्षार्थी किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर सीधे पर्यवेक्षक को सूचना दे सकते है। वहीं अव्यवस्था होने की शिकायत छात्र और छात्राओं के साथ परिजन दिए गए मोबाइल फोन नंबर के द्वारा पर्यवेक्षकों से कर सकेंगे।

यहां देखें संभागवार पर्यवेक्षकों की लिस्ट

- आयोग द्वारा उज्जैन संभाग के लिए शेखर वर्मा, सेनि आईएएस (मो. 99265-81755)

- नर्मदापुरम के लिए एनसी नागराज, सेनि उच्च न्यायिक सेवा (मो. 97520-76098)

- ग्वालियर के लिए राजकुमार पाठक, सेनि आईएएस (मो. 94254-13561)

- भोपाल के लिए कृष्णमोहन गौतम, सेनि आईएएस (मो. 94250-47345)

- सागर के लिए शिवनारायण रूपला, सेनि आईएएस (मो. 94251-47740)

- शहडोल के लिए रवीन्द्र कुमार मिश्रा, सेनि आईएएस (मो. 94251-09437)

- जबलपुर के लिए अनिल कुमार नागर, सेनि आईएएस (मो. 78794-99778)

- रीवा के लिए बीआर नायडू, सेनि आईएएस (मो. 94256-02333)

- इंदौर के लिए मधु खरे, सेनि आईएएस (मो. 94251-90855)

- चंबल संभाग के लिए श्रीमती रेणु तिवारी, सेनि आईएएस (मो. 94254-15222)

Tags

Next Story