एमपीपीएससी परीक्षा : राज्य व्यवस्था, समाजशास्त्र में पूछे आसान सवाल, अर्थशास्त्र में कैलकुलेशन रही कठिन

एमपीपीएससी परीक्षा : राज्य व्यवस्था, समाजशास्त्र में पूछे आसान सवाल, अर्थशास्त्र में कैलकुलेशन रही कठिन
X
सोमवार को सुबह 10 से दोपहर 1 के बीच एमपीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 29 अप्रैल तक जारी रहेगी। रविवार को पहला पेपर हिस्ट्री और जियोग्राफी का था। सोमवार को दूसरा पेपर राज्य व्यवस्था, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र का था। परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि राज्य व्यवस्था और समाजशास्त्र में सामान्य सवाल पूछे गए थे लेकिन अर्थशास्त्र में कैलकुलेशन वाला पार्ट कुछ कठिन रहा।

भोपाल। सोमवार को सुबह 10 से दोपहर 1 के बीच एमपीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 29 अप्रैल तक जारी रहेगी। रविवार को पहला पेपर हिस्ट्री और जियोग्राफी का था। सोमवार को दूसरा पेपर राज्य व्यवस्था, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र का था। परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि राज्य व्यवस्था और समाजशास्त्र में सामान्य सवाल पूछे गए थे लेकिन अर्थशास्त्र में कैलकुलेशन वाला पार्ट कुछ कठिन रहा।

कुछ कठिन सवाल, शेष सामान्य रहा पेपर

आज का पेपर भी रविवार की ही तरह मॉडरेट कहा जा सकता है। परीक्षा दे कर आए राकेश चौहान, हरि ओम, सुनीता धुर्वे आदि अभ्यर्थियों का कहना है कि वैसे तो पूरा पेपर आसान था लेकिन पहले पेपर की ही तरह कुछ कठिन पूछे गए थे। अर्थशास्त्र में कुछ सवाल कठिन रहे । भोपाल के परीक्षा केंद्र सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा देकर आए हरिओम का कहना था कि यह पेपर भी कल की तरह मॉडरेट ही था। कुछ सवाल इसमें भी कठिन पूछे गए जबकि बाकी पूरा पेपर सामान्य था। भोपाल में बनाए गए तीनों परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन भी 12 सौ के आसपास अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। वहीं प्रदेश में 7 700 के आसपास परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं।

Tags

Next Story