VD Sharma Attack On Congress: फिर अटकी सनातन पर एमपी की सियासत, चुनावी दौर में वी डी शर्मा के तीखे वार

VD Sharma Attack On Congress: फिर अटकी सनातन पर एमपी की सियासत, चुनावी दौर में वी डी शर्मा के तीखे वार
X
वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को सनातन की बात से ही पेट में दर्द होने लगता है। ये लोग बाबरी मस्जिद को शहीद कहते हैं। हमें कोई दिक्कत नहीं कि कांग्रेस राम मंदिर पर हार्डिंग लगाए। कांग्रेसियों की हमेशा से आदत रही है कि वे फूट डालो और राजनीति करो

VD Sharma Attack On Congress: भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा कर कांग्रेस पर निशाना साधा। राम मंदिर को लेकर कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस का मूल चरित्र भगवान राम के खिलाफ सनातन के खिलाफ उजागर हुआ। कांग्रेस को राम मंदिर के नाम से पीड़ा हो रही है। कांग्रेस भी लगाए राम मंदिर से संबंधित हार्डिंग किसने मना किया है।

सनातन से कांग्रेस को पीड़ा

कमलनाथ और सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि सनातन से हमेशा से कांग्रेस को दिक्कत रही है। मैं तो कहता हूं कि कांग्रेस को भी राम मंदिर से संबंधित हार्डिंग लगाना चाहिए किसने मना किया है।

के के मिश्रा को लिए आड़े हांथ

कांग्रेस की मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग इस हद तक गिर गए कि बाबरी मस्जिद में शहीदी का शब्द उपयोग किया है। जब लोग सोनिया भक्त और चुनावी राम भक्त बन रहे थे कांग्रेस अल बाबर भक्ति सामने आई है यह सब सोनिया गांधी के इशारे पर हो रहा है। कांग्रेस के मुंह में राम को बगल में बका है। ये लोग बाबर को मानने वाले हैं।

कांग्रेस की आदत फूट डालो राजनीति करो

वीडी शर्मा यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की हमेशा से ये आदत रही है कि फूट डालो और राजनीति करो। चुनाव आएंगे और जायेंगे कांग्रेस ने करोड़ों राम भक्तों के साथ जो आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उसे जनता कभी मांफ़ नहीं करेगी। प्रिंयका गांधी को बताना चाहिए की कांग्रेस को राम भक्तों और सनातन से पेट में क्यों दर्द हो रहा है।

Tags

Next Story