माली समाज सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष बने मुकेश माली

माली समाज सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष बने मुकेश माली
X
फूल माली समाज भोपाल क्षेत्र की जनरल पंचायत फूल माली समाज के राधाकृष्ण मंदिर भारत टाकिज के पास रखी गई। जिसमें आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने का फैसला लिया गया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन इस वर्ष 2 मई को तय किया गया।

भोपाल। फूल माली समाज भोपाल क्षेत्र की जनरल पंचायत फूल माली समाज के राधाकृष्ण मंदिर भारत टाकिज के पास रखी गई। जिसमें आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने का फैसला लिया गया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन इस वर्ष 2 मई को तय किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष के लिए मुकेश माली ईटखेड़ी को चुना गया।

इस अवसर पर फूल माली समाज भोपाल जिला अध्यक्ष राधेश्याम माली, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कृष्ण गोपाल माली, महिला अध्यक्ष शांति माली, पार्षद गीता प्रसाद माली, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम राहुल, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र, राहुल, नरेंद्र, राहुल, मनोहर माली, रमता माली, गोपाल, राहुल, मोहन माली, कुंजी लाल माली, विजय माली, लक्ष्मण माली, डालचंद माली सहित समाज के सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर नवनियुक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष मुकेश माली ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण विवाह सम्मेलन नहीं हो पाया परंतु इस वर्ष फूल माली समाज ने विवाह सम्मेलन धूमधाम से करवाने का निर्णय लिया है।

Tags

Next Story