Baba mahakaal shahi sawari 2023: बाबा महाकाल के मुखारविंद होंगे शाही रथ पर विराजित, मंदिर समिति कर रहा रथ का निर्माण

उज्जैन ; उज्जैन के महाराजा बाबा महाकाल की सवारी हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूम धाम के साथ निकाली जाएगी। जिसके लिए सारी तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है। बात दें कि इस बार शाही रथ पर भगवन महाकाल के मुखारविंद को विराजित किया जाएगा। इस यात्रा के लिए 3 रथ दिल्ली, इंदौर, उज्जैन में बनाए जा रहे है। जिन पर बाबा महाकाल के मुखौटे रखकर यात्रा निकाली जाएंगी। दानदाताओं की सहायता से मंदिर समिति रथ का निर्माण कर रही है।
बाबा की कुल 10 सवारी निकाली जाएगी
महाकालेश्वर मंदिर से साल बड़ी भव्यता से बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है। इस बार 19 सालों बाद बने विशेष संयोग के चलते बाबा की कुल 10 सवारी निकाली जाएगी। प्रत्येक सवारी में भगवान महाकाल का नया मुखारविंद भक्तों को दर्शन देगा। वहीं बाबा महाकाल मन महेश के रूप में पालकी में विराजित होकर प्रजा को दर्शन देंगे।दूसरी सवारी में पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मन महेश सवार होंगे। इन दोनों के पालकी और हाथी पर सवार होने का क्रम शाही सवारी तक चलता रहेगा। तीसरी सवारी से बाबा महाकाल के अन्य मुखारविंद उमा महेश, होलकर, शिव तांडव, सप्त धान, घटाटोप, जटाशंकर आदि रथ पर निकाले जाएंगे।
पहले से हैं 5 रथ
बता दें कि मंदिर समिति के पास पहले से पांच रथ मौजूद है, जिन्हें रंग रोगन कर सवारी के लिए हर साल तैयार किया जाता है और अलग-अलग मुखौटे रखकर निकाले जाते हैं। लेकिन इस बार 10 दिन की सवारी होने के चलते 3 रथ की आवश्यकता पड़ रही है। जिनका निर्माण मंदिर समिति दानदाताओं के सहयोग से उज्जैन, इंदौर और दिल्ली में करवा रही है। मंदिर समिति ने बैठक कर रथ की डिजाइन फाइनल कर दी है जो जल्द ही बनकर तैयार होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS