लांचिंग के चार दिन में ही रिकार्ड कायम करने लगी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, जानिए भरे गए कितने फार्म

लांचिंग के चार दिन में ही रिकार्ड कायम करने लगी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, जानिए भरे गए कितने फार्म
X
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अपने लांचिंग के महज चार दिन में ही रिकार्ड कायम करने लगी है। एक दिन पहले तक में करीब 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन आ चुके हैं। कुछ जिलों में तो इस योजना को कुछ इस तरह से प्रतिसाद मिला है कि महिलाएं बड़ी संख्या में लाइनों में लगकर आवेदन कर रही हैं। अकेले उज्जैन में ही तीन दिन में 49,160 आवेदन भरे गए। मंदसौर में 48,264 आवेदन आए। सीधी में सबसे कम 1841 आवेदन आए।

भोपाल। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अपने लांचिंग के महज चार दिन में ही रिकार्ड कायम करने लगी है। एक दिन पहले तक में करीब 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन आ चुके हैं। कुछ जिलों में तो इस योजना को कुछ इस तरह से प्रतिसाद मिला है कि महिलाएं बड़ी संख्या में लाइनों में लगकर आवेदन कर रही हैं। अकेले उज्जैन में ही तीन दिन में 49,160 आवेदन भरे गए। मंदसौर में 48,264 आवेदन आए। सीधी में सबसे कम 1841 आवेदन आए।

मुख्यमंत्री ने अफसरों से बातचीत की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को देर शाम 9 बजे सभी संभाग व जिलों के कमिश्नर, कलेक्टर, सीईओ, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत की बैठक लेकर योजना के तहत भरे जाने आवेदनों में आने वाली दिक्कतों पर बातचीत की। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक में उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आवेदन में आने वाली दिक्कतों को दूर करना है। जहां से भी शिकायत या सुझाव आए हैं, उन सभी जिलों की दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। कोशिश यह होनी चाहिए कि एक भी पात्र बहन इस योजना से छूटने नहीं पाए। उन्होंने जिला व संभाग के अधिकारियों से कहा कि वे बारीकी से मानिटरिंग करें। ऐसे सेंटरों पर जाएं और बहनों की दिक्कतों को देखें।

इस योजना के लिए असीम उत्साह

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी है कि लाडली बहना योजना के आवेदन प्रदेश भर में भरना शुरू हो गए हैं। मेरी लाडली बहनों में इस योजना के लिए असीम उत्साह है। अभी केवल 3 दिन की रिपोर्ट में थोड़ी शुरूआती कठिनाइयां भी आई हैं। कोई भी योजना जब शुरू होती है, तो कुछ दिक्कतें आती हैं, पर वे पूरी नजर बनाए हुए हैं, इसलिए कोई पात्र बहन इससे वंचित नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि यदि कहीं से कोई शिकायत मिली तो वे सख्त कदम उठाएंगे। बहनों से यदि कोई ज्यादा पैसा लिया तो जेल भेजने की कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि महज 3 दिन में अभी तक 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन भरे जा चुके हैं।

कोई हरकत करें तो 181 पर करें शिकायत

चौहान ने कहा कि आपके माध्यम से मैं फिर एक बार अपनी बहनों से कहना चाहता हूं। इसमें कहीं भी एक नया पैसा नहीं लगेगा। ईकेवाईसी करवाने के लिए भी एमपी ऑनलाइन सेंटर को, कॉमन सर्विस सेंटर को, सभी को 15 रुपए हम दे रहे हैं। अभी कहीं इक्का-दुक्का जगह 50 - 50 रुपए लेने की शिकायतें प्राप्त हुई, उन्हें अरेस्ट करके हमने जेल भेज दिया है। कोई यह व्यक्ति बहनों से गलत तरीके से पैसा ना ले नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। बहनों से मेरा निवेदन है कि कहीं एक नया पैसा देना नहीं, अगर कोई इस तरह की हरकत करता है जहां ईकेवाईसी होनी है। तो तत्काल 181 पर आप केवल फोन कर देना। मेरा विश्वास है कि ऐसा होगा नहीं, लेकिन फिर भी सावधान रहना जरूरी है।

जिलों में कुछ इस तरह से रहा आवेदनों का रूझान

उज्ज्ौन में 49160 व मंदसौर में 48264 को छोड़कर बाकी सभी जिलों में आवेदन भरे जाने की स्थिति कमोवेश एक जैसी रही। उज्ज्ाैन संभाग के ही जिले रतलाम में 25925, शाजापुर में 6404, आगर मालवा में 4469, देवास में 12159, नीमच में 4577 आवेदन आए। भोपाल संभाग में भोपाल में 11833, रायसेन 19587, राजगढ़ 10080, सीहोर 29220, विदिशा 15555 आवेदन आए। चंबल में भिंड में 14198, मुरैना में 6422, श्योपुर 2204, ग्वालियर में 13649, शिवपुरी में 10603 आवेदन आए। इसीतरह अन्य जिलों में भी आवेदनों का रूझान रहा।

Tags

Next Story